Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

GST काउंसिल की बैठक कल, इन चीजों पर बढ़ाई जा सकती है जीएसटी

जीएसटी काउंसिल की कल (21 दिसंबर) बैठक होनी है।

11:04 AM Dec 20, 2024 IST | Ranjan Kumar

जीएसटी काउंसिल की कल (21 दिसंबर) बैठक होनी है।

जीएसटी काउंसिल की कल (21 दिसंबर) बैठक होनी है। इसमें लाइफ एवं हेल्थ इंश्योरेंस पर लगने वाले जीएसटी में कटौती का फैसला लिया जा सकता है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बैठक में महंगी घड़ियों, जूतों, कपड़ों पर जीएसटी रेट बढ़ाने के साथ फैसला लिया जा सकता है। साथ ही सिगरेट, तंबाकू पर 35 फीसदी जीएसटी लगाने का निर्णय हो सकता है।

148 आइटम पर जीएसटी रेट में बदलाव पर चर्चा की जा सकती है। एविएशन टर्बाइन ईंधन (एटीएफ) को जीएसटी के दायरे में लाया जा सकता है। टर्म इंश्योरेंस प्लान पर लगने वाले 18 फीसदी जीएसटी को भी पूरी तरह खत्म करने पर मुहर लग सकती है।

05 लाख रुपए तक के हेल्थ इंश्योरेंस पर खत्म हो सकती है जीएसटी

सूत्रों के अनुसार 5 लाख रुपये तक का हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने वाले सीनियर सिटीजंस और अन्य लोगों पर जीएसटी खत्म किया जा सकता है। जीएसटी काउंसिल कुछ प्रोडेक्ट सर्विस पर जीएसटी रेट को तर्कसंगत बनाने के साथ कुछ आइटम पर जीएसटी रेट को 12 फीसदी से कम करके 5 फीसदी कर सकता है।

Advertisement

छोटे पेट्रोल-डीजल गाड़ियों की बिक्री पर बढ़ेग जीएसटी!

स्विगी समेत अन्य फूड डिलिवरी कंपनियों पर जीएसटी रेट को 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया जा सकता है। जीएसटी की फिटमेंट कमेटी ने इस्तेमाल इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ छोटे पेट्रोल और डीजल गाड़ियों की बिक्री पर जीएसटी को 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी करने का प्रस्ताव रखा है। इस बढ़ोतरी से पुरानी छोटी कारें और इलेक्ट्रिक गाड़ियां पर जीएसटी रेट पुरानी बड़ी गाड़ियों के बराबर हो जाएंगी।

इन सामानों पर बदलेगा जीएसटी

जीएसटी रेट को युक्तिसंगत बनाने के लिए कमेटी ने कई सामानों पर जीएसटी में बदलाव की सलाह दी है। इनमें पैक्ड पीने का पानी, साइकिल, एक्सरसाइज नोटबुक्स, लग्जरी हाथों की घड़ी, जूते शामिल हैं। जीएसटी रेट में बदलाव से सरकार को 22 हजार करोड़ रुपए के राजस्व का लाभ होगा। जीओएम ने 20 लीटर वाले पैक्ड पीने के पानी पर जीएसटी रेट को 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी, 10 हजार रुपये से कम की साइकिल पर 12 फीसदी से कम करके 5 फीसदी करने का प्रस्ताव दिया है।

25 हजार से ज्यादा दाम की घड़ी पर बढ़ेगा जीएसटी

एक्सरसाइज नोटबुक्स पर जीएसटी रेट को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी करने का प्रस्ताव दिया गया है। 15 हजार रुपये से ज्यादा कीमत वाले जूतों पर जीएसटी रेट बढ़ाकर 18 फीसदी से 28 फीसदी और 25 हजार रुपये से ज्यादा कीमत की घड़ी पर जीएसटी रेट 18 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी करने का प्रस्ताव दिया है।

Advertisement
Next Article