Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जीएसटी कांउसिल ने 66 प्रोडक्टस के रेट कम किए जानिए कितने कम हुए इनके रेट्स

NULL

03:20 PM Jun 20, 2017 IST | Desk Team

NULL

रविवार को हुर्ई जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में 66 प्रोडक्ट्स पर टैक्स की दरे कम करी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि जीएसटी में 133 समानों के रेटस के रिव्यू को प्रपोजल आया। 66 प्रोडक्ट्स तक के रेटो को घटाया गया है। इंसुलिन पर टैक्स रेट को 5प्रतिशत घटा दिया था। डेली यूज की चीजो पर रेट घटाये गए हैं। सालाना टर्नओवर वाले कारोबारियों जिनका टर्नओवर 75लाख तक का था उन्हें जीएसटी के तहत कंपोजिशन स्कीम का फायदा होगा।

Advertisement

source

अरुण जेटली ने कहा कि काउंसिल ने बहुत समानो का टैक्स रेट कम कर दिया है। और आम आदमी की डेली यूज वाली चीजे सस्ती हो जाएंगी। लेकिन सरकार के रेवेन्यू पर इसका असर होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी काउंसिल ने कंपोजिशन की लिमिट 50 लाख से 75 लाख कर दी है इस स्कीम का फायदा तीन तरह के करोबारियों को मिल सकता है। उन्होंने कहा कि ट्रेडर को अब 1फीसदी टैक्स देना होगा औैर मैन्युफैक्चरर को 2फीसदी देना होगा वहीं होटल करोबारियों को 5फीसदी टैक्स भरना पड़ेगा। वित्त मंत्री ने बताया कि जीएसटी कांउसिल की मीटिंग अब 18 जून को होगी जिसमें लॉटरी, सेनेटरी नैपकीन और बाकि चीजों पर टैक्स के रेट पर फैसला किया जाएगा।

source

वित्त मंत्री ने कहा कि सिनेमा की टिकट पर कांउसिल ने दो कैटेगरी रखीं हैं। नए रेट्स की मुताबिक अगर कोई मूवी टिकट का रेट 100 रुपए से ज्यादा है तो उस पर 28 फीसदी टैक्स लगेगा और अगर कोई भी मूवी टिकट 100 से कम की है तो उसमें 18 फीसदी टैक्स लगेगा।

source

वित्त मंत्री ने कहा कि कांउसिल ने हाईब्रिड कारों पर अभी कोई नया टैक्स लागू नहीं किया है। उस पर अभी कांउसिल अध्ययन करेगा। जीएसटी को सरकार 1 जुलाई से लागू करने जा रही है। जीएसटी को इसलिए लाया जा रहा है क्योंकि दो राज्यों में एक ही चीज की कीमत अलग-अलग है। 17 की कवायद के बाद जीएसटी भारतीय बाजार में लाया जा रहा है।

जानिए क्या होंगे रेट्स जीएसटी लगने सेे

source

source

source

source

source

source

Advertisement
Next Article