W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

शैम्पू, जैम, मैगी, सब हुआ सस्ता; ITC से HUL तक, इन बड़ी कंपनियों ने घटाए दाम, देखें नए रेट की पूरी लिस्ट

10:12 AM Sep 19, 2025 IST | Neha Singh
शैम्पू  जैम  मैगी  सब हुआ सस्ता  itc से hul तक  इन बड़ी कंपनियों ने घटाए दाम  देखें नए रेट की पूरी लिस्ट
GST Cut on Daily Product
Advertisement

GST Cut on Daily Products: सरकार ने जीएसटी रेट में कटौती करके मिडिल क्लास लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। दिवाली से पहले बड़ी राहत देते हुए केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरों में कटौदी कर दी, जिससे रोजमर्रा का सामान सस्ता हो गया है। देश की सबसे बड़ी कंपनियों ने घरेलू सामान की कीमतें घटा दी हैं। एफएमीजी कंपनी एचयूएल से लेकर आईटीसी और इमामी जैसी कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स सस्ते कर दिए हैं। ये नई कीमतें 22 सितंबर से लागू हो जाएंगी। चलिए जानते हैं अब आपको कौनसा सामान कितना सस्ता मिलेगा।

GST Cut on Daily Products
GST Cut on Daily Products

GST Cut on Daily Products:  मैगी, शैंपू समेत ये प्रोडक्ट्स हुए सस्ते

अब आपको अपने घरेलू सामान पर बड़ी बचत होने वाली है। मैगी, शैंपू  से लकेर जैम तक कई चीजों के दामों में कटौती की गई है। इन सभी सामान पर आपको 10 से 50 रुपए तक की बचत होने वाली है। यहां प्रोडक्ट और उसके नए रेट की पूरी लिस्ट दी गई है।

New Rate List

कंपनी / ब्रांडउत्पाद का नामपुरानी कीमत (₹)नई कीमत (₹)कमी (₹)
Gilletteशेविंग क्रीम (30g)45405
Gilletteशेविंग ब्रश857510
Old Spiceआफ्टर शेव लोशन (150ml)32028436
Oral-Bएवरीडे केयर टूथब्रश35305
Emamiबोरोप्लस एंटीसेप्टिक क्रीम (80ml)16515510
Emamiनवरत्न आयुर्वेदिक ऑयल कूल (180ml)15514510
Emamiडर्मीकूल पाउडर मेन्थॉल (150g)15914910
Emamiकेश किंग गोल्ड आयुर्वेदिक तेल (100ml)19017812
Emamiझंडू बाम (25ml)1251187
Emamiझंडू सोना चांदी च्यवनप्लस (900g)38536124
Emamiबोरोप्लस सैंडल सोप (125g × 6 पैक)38434242
HULडव हेयर फॉल शैंपू (340ml)49043555
HULडव सीरम बार (75g)45405
HULक्लिनिक प्लस शैंपू (355ml)39334053
HULसनसिल्क ब्लैक शाइन शैंपू (350ml)43037060
HULलाइफबॉय साबुन (75g × 4 पैक)68608
HULलक्स रेडिएंट ग्लो सोप (75g × 4 पैक)968511
HULक्लोजअप टूथपेस्ट (150g)14512916
HULहॉर्लिक्स चॉकलेट (200g)13011020
HULबूस्ट (200g)12411014
HULकिसान केचप (850g)100937
HULकिसान जैम (200g)908010
HULब्रू कॉफी (75g)30027030
GST Cut on Daily Products
GST Cut on Daily Products

GST New Rate: 22 सितंबर से लागू होंगी नई दरें

जीएसटी परिषद ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को चार स्लैब से घटाकर दो स्लैब करने का फैसला किया। अब जीएसटी की केवल दो दरें- पांच और 18 प्रतिशत होंगी, जबकि लग्जरी चीजों पर 40 प्रतिशत की विशेष दर लागू होगी। सिगरेट, तंबाकू और संबंधित वस्तुओं को छोड़कर, नई कर दरें 22 सितंबर से लागू होंगी। केंद्र सरकार का ये फैसला देश के मिडिल क्लास वर्ग के लिए बड़ा तोहफा है।

ये भी पढ़ें- जलवायु परिवर्तन से जाएंगी लोगों की नौकरियां, होगा भारी आर्थिक नुकसान! इस रिपोर्ट ने सबको चौंकाया

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×