Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

TATA लवर्स की मौज! GST कटौती के बाद कंपनी ने 1.55 लाख तक कम की कीमतें, देखें किस गाड़ी पर बचेंगे कितने रुपए

12:25 PM Sep 08, 2025 IST | Neha Singh
GST Cut on Tata Cars

GST Cut on Tata Cars: केंद्र सरकार ने जीएसटी दरों पर कटोती कर मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने तीन आम आदमी द्वारा खरीदे जाने वाले सामान  पर जीएसटी घटा दिया है। जीएसटी की नई दरें 22 सितंबर से लागू हो जाएंगी। अब तीन पहिया, छोटी कारों और बाइकों पर जीएसटी की दर 28% से घटाकर 18% कर दी गई है, जबकि बड़ी कारों और एसयूवी को 40% के नए स्लैब में रखा गया है। जीएसटी में कटौती के बाद टाटा मोटर्स ने भी अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है।

Advertisement
GST Cut on Tata Cars

Tata Cars Price Post GST Cut: देखें कितनी सस्ती हुई टाटा की कारें

टाटा ने अपनी गाड़ियों की कामत को कम कर दिया है। चलिए जानते हैं टाटा की कौन सी कार खरीदने पर आपको कितने रुपए का फायदा होगा।

क्रमांकमॉडलकीमत में कमी (₹ में)
1Tiago₹75,000 तक
2Tigor₹80,000 तक
3Altroz₹1,10,000 तक
4Punch₹85,000 तक
5Nexon₹1,55,000 तक
6Curvv₹65,000 तक
7Harrier₹1,40,000 तक
8Safari₹1,45,000 तक

GST 2.0: त्योहारी सीजन से पहले आम आदमी की मौज

सरकार की तरफ जीएसटी कम करने का फैसला ठीक त्योहारों से पहले लिया गया है, जिससे लाखों लोगों को फायदा होगा। दीवाली से पहले कई लोग कार खरीदते हैं, इसलिए कंपनियां भी खास ऑफर देती हैं। ऐसे में जीएसटी दरों में कटौती के बाद कंपनियों द्वारा कीमतें घटाना लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। इससे उनके लाखों रुपए बचेंगे।

GST Cut on Tata Cars

Tata Motor Cars: ग्राहकों को मिलेगा पूरा लाभ

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि 22 सितंबर, 2025 से यात्री वाहनों पर जीएसटी में की गई कमी एक प्रगतिशील और समयोचित निर्णय है, जिससे भारत भर के लाखों लोगों के लिए व्यक्तिगत परिवहन अधिक सुलभ हो जाएगा। माननीय प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण, माननीय वित्त मंत्री की मंशा और हमारी 'ग्राहक सर्वोपरि' सोच के अनुरूप, टाटा मोटर्स जीएसटी में कमी का पूरा लाभ अपने ग्राहकों तक पहुंचाएगी।

ये भी पढ़ें- GST 2.0 Impact: जीएसटी कटौती से कार ग्राहकों को बड़ा फायदा! Hyundai ने 2.4 लाख रुपए तक कम किए गाड़ियों के दाम

Advertisement
Next Article