GST Impact on Car Buyers: कार लेने का सोच रहे है तो Diwali तक करें इंतजार, 18% की छूट और मिलेंगे ऑफर्स
GST Impact on Car Buyers: त्योहारी सीजन के आते ही कार की बिक्री बढ़ जाती है। ऐसे में सरकार की ओर से हाल ही में लिए गए GST में कटौती के फैसले से मिडिल क्लास के लोगों को कार खरीदने पर बेहद फायदा मिल सकता है। अगर आप भी नई कार लेने का सोच रहे हैं, तो दिवाली तक रुकना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। अभी कारों पर 28% GST और बड़ी या लग्जरी गाड़ियों पर अतिरिक्त कंपनसेशन सेस भी लगता है। इसका असर कार की कुल कीमत पर सीधे पड़ता है।
GST Reforms
केंद्र सरकार ने 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत GST दरों को समाप्त करने का प्रस्ताव रखा है और सिर्फ 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत GST दरें जारी रहेगी। इस 12 प्रतिशत स्लैब में से 99 प्रतिशत वस्तुओं को 5 प्रतिशत स्लैब में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव रखा गया है और 28 प्रतिशत स्लैब में से 90 प्रतिशत वस्तुओं को 18 प्रतिशत स्लैब में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव रखा गया है।
GST Impact on Car Buyers
Alto Car Price
भारत की में सबसे सस्ती और भरोसेमंद कार Alto को मिडिल क्लास फैमली द्वारा खरीदा जाता है लेकिन इस कार में 28 प्रतिशत का GST और 1 प्रतिशत का सेस लगता है जिससे कार की कीमत लगभग 95,731 रुपये तक बढ़ जाती है। GST स्लैब में बदलाव होने के कारण अब 28 प्रतिशत GST के बदले 18 प्रतिशत का GST लगेगा जिससे कार की कीमत लगभग 30 हजार रुपये तक सस्ती हो सकती है।
Scorpio N Price
SUV सेगमेंट में सबसे दमदार कार Scorpio N को खरीदने वालों के लिए दिवाली में बोनस मिलने वाला है। बता दें कि इस कार पर 28% GST और 22% सेस लगता है। जिससे कार की कीमत लगभग 4.66 लाख रुपये तक महंगी हो जाती है। GST की नई दरें लागू होने के बाद इस कार में लगभग 67 हजार रुपये तक सस्ती हो सकती है।
Fortuner Price
भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में कार मौजूद है और कार की एक्स शोरूम कीमत और अन्य कीमतों के आधार पर GST की दर लागू की गई है। बता दें कि इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 36 लाख रुपये है। इस कार में GST और सेस मिलाकर 12.01 लाख रूपए जोड़े जाते है। टैक्स घटा, तो 1.61 लाख रूपए तक की बचत हो सकती है।
Demand on Diwali
त्यौहार के सीजन में हमेशा बाजार में सामानों की डिमांड बढ़ती है। इस बार भी भारत सरकार द्वारा दिवाली बोनस मिलने पर सभी लोगों को दिवाली का इंतजार है। जिससे माना जा रहा है कि 18 प्रतिशत की डिमांड बढ़ सकती है। ऐसे में देखने होगा कि GST दरों में बदलाव होने और डिमांड बढ़ने से कितना लाभ और नुकसान हो सकता है।
ALSO READ: New GST Rates: टैक्स में 18% की राहत से मिडिल क्लास की होगी चांदी! सस्ती होंगी ये कारें!