Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

GST विरोध : कपड़ा कारोबारियों ने किया बंद

NULL

06:02 PM Jun 27, 2017 IST | Desk Team

NULL

जयपुर : राजस्थान में कपड़ा कारोबारियों ने GST का विरोध जताया है कपड़े पर प्रस्तावित GST के विरोध में राजस्थान कपडा GST संघर्ष समिति के आह्वान पर आज राजस्थान में कपडा कारोबारियों ने अपने कारोबार बंद रखकर GST का विरोध किया।

Advertisement
राजस्थान कपडा GST संघर्ष समिति के प्रवक्ता ने बताया कि सरकार ने कपडे पर GST लागू किया तो राजस्थान भर के कपडा कारोबारी 1 July से अनिश्चितकालीन बंद पर चले जायेंगे।

उन्होंने बताया कि कपडा व्यापारियों ने कपडे पर प्रस्तावित GST के लागू करने के विरोध में एक दिन का क्रमिक बंद रखा, व्यापारी पदाधिकारी केन्द्रीय कपडा मंत्री और केन्द्रीय विथ मंत्री से मिलने के लिए दिल्ली भी गये लेकिन मिलने का समय नहीं दिया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि सरकार ने कपडे पर GST लागू की तो प्रदेश के कपडा व्यापारी 1 जुलाई से अनिश्चितकालीन बंद पर चले जायेंगे। उन्होंने कहा कि आज से शुरू हुए 4 दिन के बंद के आह्वान के प्रथम दिन प्रदेश के सभी कपडा कारोबारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।

Source

इधर, राजस्थान के मार्बल कारोबारियों ने भी संगमरमर पर प्रस्तावित जीएसटी को लेकर एक जुलाई से अनिश्चितकालीन हडताल पर जाने का निर्णय लिया है।

उदयपुर मार्बल एसोसिएशन कि अध्यक्ष तेजेन्द्र सिंह रोबिन ने यह जानकारी देते हुए कहा कि प्रस्तावित GST Slab से मार्बल कारोबार पर प्रतिकूल असर पडा। सरकार ने यदि  GST Slab में बदलाव नहीं किया तो आगामी 1 July से सभी व्यापारी बेमियादी हडताल पर चले जायेंगे।

Advertisement
Next Article