W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

GST Slab 2025: 99 प्रतिशत वस्तुओं पर कर घटाकर 5 प्रतिशत किया: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

03:40 PM Sep 14, 2025 IST | Himanshu Negi
gst slab 2025  99 प्रतिशत वस्तुओं पर कर घटाकर 5 प्रतिशत किया  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
GST Slab 2025
Advertisement

GST Slab 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने GST Slab 2025 के बारे में बताते हुए कहा कि 12 प्रतिशत टैक्स स्लैब वाली 99 प्रतिशत वस्तुओं पर कर को घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है। इससे लोगों पर टैक्स का बोझ कम होगा। ट्रेड एडं इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के ज्वाइंट कॉन्क्लेव में लोगों को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने GST सुधार के तहत टैक्स स्लैब की संख्या को चार (5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत) से घटाकर दो (5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत) कर दिया गया है।

GST Slab 2025

वित्त मंत्री ने कहा कि जब लोगों को लगा कि सरकार ज्यादा टैक्स लगा रही है तो प्रधानमंत्री मोदी ने टैक्स के बोझ को घटाने के लिए कदम उठाए। जीएसटी में कटौती का हमारे 140 करोड़ नागरिकों पर दूरगामी प्रभाव पड़ेगा। दिवाली से पहले देश को यह छूट देना चाहते थे, लेकिन हमें नवरात्रि से पहले ही इसकी घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है।

Nirmala Sitharaman

GST Slab 2025
GST Slab 2025

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने 18 प्रतिशत टैक्स स्लैब वाली 90 प्रतिशत वस्तुओं पर कर को घटाकर 5 प्रतिशत या शून्य कर दिया 2017 में केवल 65 लाख लोग की जीएसटी का भुगतान कर रहे थे, लेकिन आज यह संख्या बढ़कर 1.5 करोड़ पर पहुंच गई है। साथ ही जीएसटी कलेक्शन बढ़कर 22.08 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया है, जो कि 2018 में 7.18 लाख करोड़ रुपए था।

GST 2.0

GST Slab 2025
GST Slab 2025

नए जीएसटी सुधार 22 सितंबर से लागू होंगे। नए जीएसटी ढांचे में सरकार ने 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत के दो स्लैब रखे हैं। वहीं, लग्जरी और सिन गुड्स पर 40 प्रतिशत का अलग से टैक्स लगाया जाएगा। जीएसटी में कटौती का श्रेय राज्यों के साथ साझा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य के मंत्री जीएसटी परिषद की शुरुआत से ही इसका हिस्सा रहे हैं, और यह निर्णय सामूहिक रूप से लिया गया है।

ALSO READ: BSPGCL Power Supply Deal: 2,400 मेगावाट बिजली की सप्लाई, Adani पावर ने BSPGCL के साथ एग्रीमेंट पर किए हस्ताक्षर

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×