'भारत की अर्थव्यवस्था में पंचरत्न जुड़े हैं...', GST स्लैब में हुए बदलाव पर बोले PM Modi
GST slab on PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षकों से बातचीत के दौरान कहा कि शिक्षक केवल पढ़ाने का काम नहीं करते, बल्कि वे देश के भविष्य को आकार देते हैं। वे बच्चों के चरित्र निर्माण और जिज्ञासा को प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने शिक्षकों को देश सेवा का एक अहम हिस्सा बताया और कहा कि गुरु-शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति की रीढ़ रही है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि एक अच्छा शिक्षक न सिर्फ वर्तमान को सुधारता है बल्कि आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को भी संवारता है। उन्होंने शिक्षकों के समर्पण और परिश्रम की सराहना की।
GST slab on PM Modi: आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सुधारों की नई श्रृंखला जरूरी है। उन्होंने 15 अगस्त को लाल किले से घोषणा की थी कि जल्द ही देशवासियों को आर्थिक रूप से राहत मिलेगी। इसी के तहत केंद्र सरकार ने राज्यों के साथ मिलकर जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) को और सरल बनाया है। अब जीएसटी की मुख्य दरें केवल दो होंगी, 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत, जो पहले की जटिल दरों की तुलना में काफी आसान हैं। यह नया सिस्टम 22 सितंबर से, नवरात्र के पहले दिन से लागू होगा।

GST slab: धनतेरस और दिवाली पर लोगों को राहत
मोदी जी ने बताया कि इस बार धनतेरस और दिवाली पर लोगों की खुशी दोगुनी होगी क्योंकि रोजमर्रा के कई सामानों पर टैक्स में कटौती की गई है। इससे रसोई का सामान, दवाइयां, खेती-बाड़ी से जुड़ी चीजें, जीवन बीमा आदि पहले की तुलना में सस्ते होंगे। उन्होंने कहा कि अगर पुराने शासन में यह व्यवस्था होती तो आज किसी भी 100 रुपये की चीज पर 20-25 रुपये टैक्स देना पड़ता, लेकिन अब टैक्स कम होने से आम जनता को राहत मिलेगी।

GST 2.0: पंचरत्न लाभ
प्रधानमंत्री ने बताया कि नए जीएसटी रिफॉर्म्स से भारत की अर्थव्यवस्था को पांच बड़े लाभ (पंचरत्न) मिलेंगे:
- सरल टैक्स प्रणाली – टैक्स देना पहले से कहीं आसान हो गया है।
- जीवन की गुणवत्ता में सुधार – आम लोगों की बचत बढ़ेगी।
- उपभोग और विकास में तेजी – लोग ज्यादा खर्च कर पाएंगे, जिससे आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी।
- व्यापार और निवेश को बढ़ावा – व्यापार करना आसान होगा और नौकरियों के अवसर भी बढ़ेंगे।
- संघीय सहयोग को मजबूती – केंद्र और राज्यों के बीच तालमेल बेहतर होगा, जिससे देश को विकसित बनने में मदद मिलेगी।

GST Slab News: रिफॉर्म का सिलसिला जारी रहेगा
प्रधानमंत्री मोदी ने अंत में कहा कि ये सुधार सिर्फ शुरुआत हैं। भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रिफॉर्म की प्रक्रिया रुकने वाली नहीं है। सरकार का मकसद है कि आम नागरिक का जीवन बेहतर हो और देश आर्थिक रूप से और मजबूत बने।
यह भी पढ़ें: What are Sin Goods: रोजमर्रा के सामानों पर राहत, तो इन वस्तुओं पर 40% टैक्स क्यों? जानें वजह