Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जीएसटी से आम ग्राहक को कोई दिक्कत नहीं होगी:देशपांडे

NULL

01:32 PM Jul 11, 2017 IST | Desk Team

NULL

फरीदाबाद, (राकेश देव ब्यूरो चीफ) : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत अब जनजागरण ही नही जन साधारण के मुद्दों पर आरटीआई और पीआईएल भी डालेगा। यह बात ग्राहकों के सबसे बड़े संगठन अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुणराव देशपांडे ने कहीं। श्री देशपांडे को महाराष्ट्र ने कंज्यूमर वेलफेयर एडवाइजरी कमेटी का प्रेजिडेंट बनाकर राज्य मंत्री का दर्जा दिया हुआ है । उन्होंने कहा की जीएसटी से आम ग्राहक को कोई दिक्कत नही होगी ।

दिक्कत केवल उन लोगों को हो रही है जो टैक्स वसूलने का काम करने वाले हैं , और हमेशा से जिन्होंने आम ग्राहक को लूटने का ही काम किया है , जीएसटी द्वारा राजस्व में वृद्धि होने से देश के विकास में वृद्धि होगी , उन्होंने पुराने सडक मार्गों पर टोल टेक्स लगाने की सरकारी निति का भी विरोध किया है , उन्होंने कहा की किसी भी पेकिंग अथवा डब्बाबंद सामान पर अधिकतम मूल्य के साथ.साथ लागत मूल्य लिखना भी अनिवाटी किया जाना चाहिए , उन्होंने ग्राहकों को आवाहन किया की जहां जहां छूट है वहां वहां ग्राहकों के साथ लूट है इसलिए ग्राहकों को दुकानदारों अथवा विक्रेताओं के द्वारा छुट के झांसे में नही आना चाहिए ।

उन्होंने बताया की ग्राहकों के छ मूलभूत अधिकार हैं जिनके तहत सामान अथवा वस्तु को चयन अथवा चुनने का अधिकार , सुरक्षा का अधिकार , सुनवाई का अधिकार शुद्द पर्यावरण एवं शिक्षण एवं मोलभाव करने का अधिकार मिला है । सरकार को चाहिए ग्राहकों को जागरूक करने के लिए सरकार स्तर पर अभियान चलाए जाने चाहिए । अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के दो दिवशीय उत्तर भारत क्षेत्रीय अभ्यास वर्ग का फरीदाबाद सेक्टर 11 स्थित अग्रवाल सेवा सदन में समापन हुआ । समापन कार्यक्रम में बल्लभगढ़ क्षेत्र से भाजपा विधायक मूलचंद शर्मा तथा दुसरे कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की । कार्यक्रम का संचालन ग्राहक पंचायत के हरियाणा प्रदेश के सह संयोजक गुरदत्त गर्ग तथा अध्यक्षता प्रदेश संयोजक सीए प्रदीप कुमार बंसल ने की ।

उतर भारत अभ्यास वर्ग कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वश्री अरूण राव देशपांडे , राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान पुलिस अकादमी से सेवा निवृत एडीपी एवं विशेष अभियोजक एन आई , राजस्थान श्री दुर्गाप्रशाद सैनी , राष्ट्रीय संगठन सचिव अमलेंदु चटोपाध्याय, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरुणकुमार खंडेलवाल , पूर्व बैंक अधिकारी एवं क्षेत्रीय संगठन मंत्री सुनीलदत्त शर्मा आदि ने भी अभ्यास वर्ग में भाग लेने आये हरियाणा , पंजाब , हिमाचल प्रदेश जम्मू कश्मीर पांच राज्य से आये करीब एक सौ कार्यकर्ताओं को ग्राहक पंचायत की निति .कार्यपद्धति एवं सिद्धान्तों की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई ।

उन्होंने कहा की ग्राहक पंचायत किसी अधिकारी का घेराव और रास्ता रोकने का काम नही करती है बल्कि रचनात्मक कार्यों में प्रशाशन का सहयोग क्र देश और समाज के विकाश का काम करती है । समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में आये भाजपा विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा की ग्राहक आज से पहले के समय में मोल भाव किया करता था लेकिन आज समय की व्यस्तता के चलते दुकानदारों ने ग्राहकों से यह अधिकार छीन लिया है । उन्होंने कहा की में जन्म से ब्राह्मण हूँ और कर्म से व्यापारी हूँ मुझे पता है वर्तमान पूंजीवादी अर्थव्यवस्था में आम गरीब के हितों की किस तरह से अनदेखी होती है ।

इसलिए हम सबको ग्राहकों को जागरूक करने के लिए प्रयास करने चाहिए ताकि ग्राहकों का शोषण न हो सके । इस अवसर पर भाजपा नेता एवं खेल परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष दीप भाटिया , सीए एवं समाज सेवी कमल लखानी , उद्योगपति एस के जैन , समाजसेवी गौतम चौधरी , अशोक धीमन , महेश चावला , भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ए, चेयरमेन बार असोशियेशन फरीदाबाद सीए अरविन्द गुप्ता , भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष मिस्टर चौहान , उद्योगपति अनिल जिंदल , आदि ने भी सम्बोधित किया ! कार्यकम के अंत में हरियाणा प्रदेश सहसंयोजक मुनेश शर्मा ने सभी अतिथियों एवं अभ्यास वर्ग में हिस्सा लेने वाले कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया । कार्यक्रम के संचालक गुरुदत्त गर्ग ने अग्रवाल सेवा सदन ट्रस्ट तथा कार्यक्रम में प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त किया ।

Advertisement
Advertisement
Next Article