GT vs RR IPL 2022 Final: खिताबी मुकाबले में संजू ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस और संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा
07:51 PM May 29, 2022 IST | Desk Team
हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस और संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। आरआर की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है। वहीं हार्दिक ने एक बदलाव किया है, अल्जारी जोसेफ की जगह लॉकी फर्ग्युसन की वापसी हुई है।
Advertisement
कई दिग्गज रहेंगे मौजूद
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, आईपीएल चेयरमैन ब्रजेश पटेल और बोर्ड के अन्य अधिकारी क्लोजिंग सेरेमनी से लेकर मैच के आखिरी तक स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। कुछ राजनीतिक चेहरे भी स्टेडियम में दिख सकते हैं। पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह फिलहाल अहमदाबाद में ही हैं, ऐसे में इनके आने की भी संभावनाएं जताई जा रही है। पूर्व भारतीय कप्तानों को भी स्टेडियम आने का न्योता भेजा गया है।
GT Vs RR Ipl 2022 final : राजस्थान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (सी), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहल
Advertisement