For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली के GTB Hospital में फायरिंग, इलाज कराने आए एक शख्स की मौत

07:56 PM Jul 14, 2024 IST | Abhishek Kumar
दिल्ली के gtb hospital में फायरिंग  इलाज कराने आए एक शख्स की मौत

GTB Hospital : दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में दिनदहाड़े एक मरीज को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया। बता दें कि अस्पताल में घुसकर मरीज को मारने की घटना मे पुलिस जांच कर रही है।

Highlights
. दिल्ली के GTB Hospital में फायरिंग हुई
. इलाज कराने आए एक शख्स की मौत हो गई

GTB Hospital में फायरिंग में एक शख्स की मौत

दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में दिनदहाड़े बदमाश ने एक मरीजों को ताबड़तोड़ गोलियों से भून दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना लगभग 4 बजे हुई है। मरीज कुछ सप्ताह से वार्ड नंबर-24 में भर्ती हुआ था। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बता दें कि मृतक की पहचान रियासदुद्दीन के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 32 वर्ष है। रियासदुद्दीन खजूरी का रहने वाला है।

दिल्ली के GTB अस्पताल में फायरिंग , इलाज कराने आए मरीज को उतारा मौत के घाट  - firing at delhi s gtb hospital patient who came for treatment was  killed-mobile

पुलिस अधिकारी ने क्या कहा?

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रियाजजुद्दीन नामक शख्स 23 जून से अस्पताल में एडमिट था। आज 4 बजे एक 18 साल का लड़का अस्पताल के अंदर आया और रियाजजुद्दीन को गोली मार दी। पुलिस के मुताबिक, रियाजजुद्दीन नशे का शेवन करता था पर उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा है।

miscreants shot dead patient in gtb hospital delhi - दिल्ली के GTB Hospital  में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग, मरीज की हत्या; वीडियो, एनसीआर न्यूज

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Abhishek Kumar

View all posts

Advertisement
×