Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Gujarat: चुनाव से पहले गुजरात में 'आप' को बड़ा झटका, स्टेट सेक्रेटरी राजभा झाला BJP में होंगे शामिल

गुजरात चुनाव की तारीखों के एलान के बाद तमाम पार्टियों के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. गुजरात चुनाव को लेकर अब धीरे-धीरे तमाम पार्टियां अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है

02:44 PM Nov 11, 2022 IST | Desk Team

गुजरात चुनाव की तारीखों के एलान के बाद तमाम पार्टियों के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. गुजरात चुनाव को लेकर अब धीरे-धीरे तमाम पार्टियां अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है

गुजरात में चुनाव का बिगुल बज चुका है। जिसकों लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी सत्ता को कायम रखने के लिए जनता के सामने अपने वादों की लिस्ट रख दी है। लेकिन इसी बीच गुजरात में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है क्योंकि आप पार्टी के स्टेट सेक्रेटरी और राजकोट म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की स्टैंडिंग कमेटी के पूर्व चेयरमैन राजभा झाला औपचारिक रूप से भाजपा पार्टी ज्वाइन करने वाले है। आपकों बता दें कि इस पहल में गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल पार्टी में सम्मिलत कराएंगे। गुजरात विधानसभा के लिए केजरीवाल ने 14 वीं लिस्ट साझा कर दी है। 
Advertisement
आप नेता भाजपा में शामिल 
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पता चला कि गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले  आम आदमी पार्टी में दरार देखनों को मिली है। जैसे की हम आपको बता रहे है वांसदा तालुका में आप बड़ा झटका लगा था. वांसदा तालुक के 100 से अधिक आप कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था. गुजरात चुनाव से पहले संगठन के महासचिव समेत तमाम पदाधिकारियों ने कांग्रेस ज्वाइन कर लिया था. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने पहली बार सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है. हालांकि उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के बाद कुछ जगहों पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।
Advertisement
Next Article