For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gujarat : ‘आप’ ने चुनाव के मद्देनजर 1,111 सोशल मीडिया योद्धाओं की नियुक्ति की

आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई ने सोमवार को राज्य में लगभग 2,100 लोगों की नियुक्ति कर उन्हें पार्टी संगठन में अलग-अलग जिम्मेदारियां दीं।गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

08:41 PM Aug 29, 2022 IST | Desk Team

आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई ने सोमवार को राज्य में लगभग 2,100 लोगों की नियुक्ति कर उन्हें पार्टी संगठन में अलग-अलग जिम्मेदारियां दीं।गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

gujarat   ‘आप’ ने चुनाव के मद्देनजर 1 111 सोशल मीडिया योद्धाओं की नियुक्ति की
आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई ने सोमवार को राज्य में लगभग 2,100 लोगों की नियुक्ति कर उन्हें पार्टी संगठन में अलग-अलग जिम्मेदारियां दीं।गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।पार्टी में 1,111 नए सोशल मीडिया योद्धाओं को शामिल किया गया है।पार्टी की राज्य इकाई के महासचिव मनोज सोराथिया ने बताया कि सोशल मीडिया योद्धा गुजरात में ‘आप’ की विचारधारा को फैलाएंगे और एक प्रभारी, एक सह-प्रभारी व समन्वयक उनका नेतृत्व करेंगे।उन्होंने कहा, पार्टी की खानाबदोश जनजातियों व गैर-अधिसूचित जनजातियों (एनटीडीएनटी) और राज्य के सहकारी विंग के अध्यक्षों के साथ-साथ कार्यक्रम प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं। हमने अलग-अलग जिम्मेदारियों के लिए विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 2,100 सहयोगियों को भी नियुक्त किया है।
Advertisement
जानिए ! किन्हें मिली जिम्मेदारी
सोराथिया ने बताया कि दक्षिण बजरंगी को एनटीडीएनटी विंग का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि दक्षिण गुजरात के डेयरी सहकारी क्षेत्र के नेता अरविंद गामित पार्टी की सहकारी शाखा के प्रमुख होंगे।उन्होंने कहा, हमारे साथी भावेश पटेल को आने वाले दिनों में ‘आप’ के सभी कार्यक्रमों के लिए कार्यक्रम प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। पिछले महीने पार्टी में शामिल हुए हास्य कलाकार धरशी बेराडिया को ‘आप’ के संगठन का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। समाजसेवी स्वेजल व्यास वडोदरा शहर के युवा अध्यक्ष होंगे।”सोशल मीडिया योद्धाओं की नियुक्ति के बारे में सोरथिया ने कहा कि सफीन हसन राज्य के सोशल मीडिया प्रभारी, दिव्येश हिरपारा राज्य के समन्वयक और अनिल पटेल सह-प्रभारी होंगे।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×