Gujarat Assembly Election 2022: बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, उम्मीदवारों के नामों पर लगेगी अंतिम मुहर
गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। आज उम्मीदवारों के नाम पर बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा मुहर लगाई जा सकती है।
10:28 AM Nov 09, 2022 IST | Desk Team
गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। आज उम्मीदवारों के नाम पर बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा मुहर लगाई जा सकती है। आज शाम में जो बैठक होने वाली है, उसमें पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह मौजूद रहेंगे। ये बैठक शाम 6 बजे से शुरू होगी। कहा जा रहा कि इस बैठक से पहले बीती रात जेपी नड्डा के घर अमित शाह ने जाकर काफी घंटों तक चर्चा की थी।
Advertisement
गुजरात में जोरो शोरों से प्रचार-प्रसार करेगी बीजेपी
एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले कुछ दिनों से बीजेपी लगातार बैठक कर रही है और
उम्मीदवारों की एक शॉर्टलिस्ट पहले ही तैयार की जा चुकी है, जिसपर आज केंद्रीय चुनाव समिति मुहर लगाने वाली है। खबरों की माने तो इस बैठक में कैंडिडेट के नामों पर मुहर लगने के बाद बीजेपी चुनाव प्रचार की योजना पर विशेष रूप से पीएम नरेंद्र मोदी के साथ पार्टी के शीर्ष अधिकारियों के साथ अलग से एक मीटिंग कर सकती है।
Advertisement
आम आदमी पार्टी भी कर चुकी हैं कई उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
बता दें, पिछले दिनों आम आदमी पार्टी द्वारा चुनाव के लिए पाटीदार कोटे के पूर्व नेता अल्पेश कथीरिया समेत 12 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी। आप ने अब तक 130 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। आप की 11वीं सूची में कथीरिया को सूरत शहर की पाटीदार बहुल वराछा रोड सीट से टिकट दिया गया है, जो वर्तमान में पूर्व मंत्री और भाजपा के विधायक किशोर कनानी के पास है। कथीरिया, हार्दिक पटेल के करीबी सहयोगी माने जाते थे, जो इस साल की शुरुआत में कांग्रेस छोड़ने के बाद भाजपा में शामिल हो गए थे।