Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव: BJP ने 7 बागी नेताओं को किया सस्पेंड

गुजरात विधानसभा चुनाव को कुछ ही समय बचा है। इसको लेकर गुजरात में चुनाव में तैयारी तेज कर दी है। इसी बीच राज्य में 27 साल से सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी ने सात नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। इनमें से छह ने राज्य चुनावों के लिए निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है।

05:33 PM Nov 20, 2022 IST | Desk Team

गुजरात विधानसभा चुनाव को कुछ ही समय बचा है। इसको लेकर गुजरात में चुनाव में तैयारी तेज कर दी है। इसी बीच राज्य में 27 साल से सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी ने सात नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। इनमें से छह ने राज्य चुनावों के लिए निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है।

गुजरात विधानसभा चुनाव को कुछ ही समय बचा है। इसको लेकर गुजरात में चुनाव में तैयारी तेज कर दी है। इसी बीच राज्य में 27 साल से सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी ने सात नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। इनमें से छह ने राज्य चुनावों के लिए निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है। जबकि उनमें से एक को कांग्रेस ने मैदान में उतारा।जब उन्हें बीजेपी से टिकट नहीं मिला ये सभी सात नेता एक दिसंबर को होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में लड़ने वाले हैं। इनमें से हर्षद वसावा आदिवासी नेता और अरविंद लाडानी बीजेपी के पूर्व विधायक हैं। वहीं एक अन्य निलंबित बीजेपी नेता छत्रसिंह गुंजारिया, सुरेंद्रनगर जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्य हैं।उन्हें कांग्रेस ने धनगढ़ा सीट से उतारा है। निलंबित किए गए  नेताओं में केतन पटेल वलसाड जिले की पारदी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं राजकोट जिले की राजकोट ग्रामीण सीट से भरत चावड़ा, गिर सोमनाथ के वेरावल से उदय शाह और अमरेली जिले के राजुला से करण बरैया चुनाव में ताल ठोक रहे हैं।
27 वर्षों से गुजरात में बीजेपी की सरकार
बीजेपी लगभग 27 साल से गुजरात पर शासन कर रही है और लगातार सातवीं जीत का लक्ष्य बनाकर चुनाव में उतरी है। हालांकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी  खुद को प्रमुख चुनौती के रूप में पेश करने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच बीजेपी ने राज्य में अपना चुनाव अभियान तेज कर दिया है।

Advertisement
Advertisement
Next Article