गुजरात विधानसभा चुनाव : PM मोदी और अमित शाह ने मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान का किया आह्वान
गुजरात में विधानसभा के लिए दूसरे चरण एक मतदान जारी है। राज्य के 14 जिलों की 93 सीट पर सोमवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ।
मतदान के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के साथ-साथ पांच राज्यों की छह विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए सोमवार को हो रहे मतदान में लोगों से बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की। पीएम मोदी ट्वीट किया, “गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में मतदान करने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से युवा और महिला मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं।” उन्होंने कहा, ‘‘भारत में विभिन्न स्थानों पर उपचुनाव भी हो रहे हैं। मैं इन सीट पर उपचुनाव के लिए लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का अनुरोध करता हूं।’’

Join Channel