For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुजरात बजट 2025-26: 3.70 लाख करोड़ का प्रावधान, हाईस्पीड कॉरिडोर की घोषणा

गुजरात बजट में शहरी विकास और स्टार्टअप्स के लिए भारी प्रावधान

02:17 AM Feb 21, 2025 IST | IANS

गुजरात बजट में शहरी विकास और स्टार्टअप्स के लिए भारी प्रावधान

गुजरात बजट 2025 26  3 70 लाख करोड़ का प्रावधान  हाईस्पीड कॉरिडोर की घोषणा

गुजरात के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2025-26 का बजट विधानसभा में पेश किया। गुजरात सरकार ने 3,70,250 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। इस बजट में प्रदेश के लिए कई अहम घोषणाएं की गई हैं। इस बजट में सूरत समेत आसपास के छह जिलों को सूरत इकोनॉमिक रीजन के रूप में विकसित किया जाएगा, जबकि ‘विकसित गुजरात 2047’ विजन के लिए पांच साल में 50 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा, राज्य में दो हाईस्पीड कॉरिडोर बनाए जाएंगे। इनमें से एक का नाम ‘नमो शक्ति एक्सप्रेस’ होगा। साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार राज्य की सीमाओं के 79 स्थलों पर 411 सीसीटीवी भी लगाएगी।

कनुभाई देसाई ने बताया कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के नीति आयोग की तर्ज पर गुजरात राज्य इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफोर्मेशन की स्थापना की है, जो ‘विकसित गुजरात 2047’ के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए विकास की योजनाओं पर काम करेगा। सरकार ने छह ग्रोथ हब बनाने की घोषणा की है। राज्य में दो हाईस्पीड कॉरिडोर भी बनाए जाएंगे, जिनसे पीपावाव, राजकोट, सोमनाथ, द्वारका को जोड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार ने वर्ष 2025 को शहरी विकास वर्ष के रूप में मनाने के ऐलान किया है। इसके साथ ही, शहरी विकास के बजट में 40 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। शहरी निर्माण विभाग के लिए इस वर्ष 30,325 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

उद्योग मंत्री बलवंत सिंह राजपूत के अनुसार, राज्य में स्टार्टअप के लिए इस साल 3,600 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। सरकार ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग, सेवा और व्यापार को बढ़ावा देने, कुटीर उद्योगों में स्व-रोजगार के लिए वाजपेयी बैंकेबल योजना में 480 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। अब इस क्षेत्र में काम करने वालों को 25 लाख रुपये तक का लोन मिल सकेगा। इसके तहत 3.75 लाख रुपये की सब्सिडी भी मिलेगी।

गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने बताया कि न्याय व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त कर आधुनिक तकनीक से सुसज्जित करने के लिए 2,654 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पोषण सुधा योजना के तहत आदिवासी बहुल 14 जिलों में गर्भवती और नवजात माताओं को दिन में एक बार गरम खाना, फोलिक एसिड एवं कैल्शियम की गोली उपलब्ध कराने के लिए 90 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×