For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुजरात : बढ़ते कोरोना को लेकर सीएम पटेल ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक, कोविड से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की

देश के कई राज्यो में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं इसके मद्देनजर आज गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य की तैयारियों की समीक्षा की

05:42 PM Jan 07, 2022 IST | Desk Team

देश के कई राज्यो में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं इसके मद्देनजर आज गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य की तैयारियों की समीक्षा की

गुजरात   बढ़ते कोरोना को लेकर सीएम पटेल ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक  कोविड से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की
देश के कई राज्यो में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं इसके मद्देनजर आज गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य की तैयारियों की समीक्षा की। सीएम ने कोविड की स्थिति को देखते हुए एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी। एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट और गांधीनगर शहरों के नगर निगम आयुक्तों के साथ आणंद, भरूच, नवसारी, वलसाड और कच्छ के जिलाधिकारी और जिला विकास अधिकारियों ने वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक में भाग लिया।
Advertisement
टीकाकरण और अन्य तैयारियों पर दिया जोर 
विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, मुख्य सचिव पंकज कुमार और एसीएस-स्वास्थ्य मुकेश कुमार ने प्रत्यक्ष रूप से बैठक में भाग लिया। इस वर्चुअल बैठक में नगर निगम आयुक्तों और जिलाधिकारियों ने टीकाकरण अभियान, मामलों का पता लगाने और उन पर नजर रखने, बिस्तरों और दवाओं की उपलब्धता तथा अपने-अपने जिलों में पृथक-वास में मौजूद रोगियों की स्थिति के बारे में नवीनतम विवरण और आंकड़े साझा किए। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने पटेल को बताया कि स्थिति से बेहतर तरीके से निपटने और समन्वय के लिए राज्य सरकार ने पहले ही सभी प्रभारी सचिवों को अपने आवंटित जिलों में पहुंचने को कहा है।
सीएम ने संक्रमितों की निगरानी करने का किया आग्र
Advertisement
सरकारी  विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने नगर और जिला प्रशासकों से गृह पृथक-वास में और अस्पतालों में भर्ती संक्रमित रोगियों की लगातार निगरानी करने का आग्रह किया। लोगों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए राज्य सरकार की 10 जनवरी से शहरों और जिलों में आयुर्वेदिक पाउडर मिक्स (काढ़ा) उपलब्ध कराने की योजना है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×