W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुजरात में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 3.1 तीव्रता, 2025 में भारत में कब-कब आया भूकंप?

11:52 AM Dec 08, 2025 IST | Shivangi Shandilya
गुजरात में भूकंप के तेज झटके  रिक्टर स्केल पर 3 1 तीव्रता  2025 में भारत में कब कब आया भूकंप
Gujarat Earthquake News

Gujarat Earthquake News: गुजरात के गिर सोमनाथ जिले मे भूकंप के तेज झटके लगे है। रिक्टर स्केल पर 3.1 तीव्रता बताई जा रही है। साल 2025 खत्म होने में महज कुछ दिन ही बचे हैं। ऐसे मे चलिए जानते है 2025 में भारत में भूकंप कब-कब आया? साल 2025 में भारत और उसके आसपास के कई हिस्सों में भूंकप के तेज झटके लगे हैं।

Advertisement

Earthquake in 2025: मुख्य भूकंप और झटके (2025)

माहदिनांकस्थानतीव्रता (M)भारत पर प्रभाव
जनवरी 20257 जनवरीदक्षिणी तिब्बती पठार7.1उत्तर भारत में झटके महसूस
फरवरी 202517 फरवरीदिल्ली–एनसीआर (धौलाकुआँ के पास)4.0दिल्ली में तेज झटके
फरवरी 202528 फरवरीनेपाल5.5बिहार (पटना), पूर्वी भारत में कंपन
जून 20258 जूनदिल्ली2.3हल्का कंपन, कोई नुकसान नहीं
जुलाई 202510–11 जुलाईदिल्ली–एनसीआरलगातार हल्के झटके
जुलाई 202511 जुलाईझज्जर, हरियाणा3.7दिल्ली-एनसीआर में झटके
सितंबर 202515 सितंबरउत्तर-पूर्वी भारत, भूटान सीमा5.5असम/अरुणाचल में झटके
दिनांक (2025)स्थान / क्षेत्रतीव्रता / विवरण
17 फरवरी 2025Delhi (और आसपास)~ 4.0 मैग्नीट्यूड
(फरवरी 2025, पूर्वोत्तर India)उत्तर-पूर्व क्षेत्र (कुल 12 भूकंप)फरवरी माह में उत्तर-पूर्व में ~12 भूकंप हुए — जिसमें असम, मेघालय आदि शामिल थे
04 अप्रैल 2025पड़ोसी नेपाल — झटके उत्तर भारत में महसूस5.0 मैग्नीट्यूड quake, जिसके झटके उत्तर भारत (कुछ हिस्सों) तक महसूस हुए
Advertisement

 

मार्च 2025 (पूरा महीना)भारत व उसके आस-पास का क्षेत्र (मुख्यतः उत्तर, पूर्वोत्तर, हिमालयन जोन)मार्च में कुल लगभग 164 भूकंप भारत/पड़ोसी क्षेत्र में दर्ज — जिनमें 9 quake ≥ 5.0 शामिल थे
10 जुलाई 2025Jhajjar, हरियाणा — Delhi NCR4.4 मैग्नीट्यूड, झटके दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास महसूस किए गए
14 सितंबर 2025Udalguri, Assam (और पूर्वोत्तर भारत)5.8 मैग्नीट्यूड, झटके कई राज्यों में महसूस — हालांकि शुरुआत में बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली थी
(अक्टूबर 2025)पूर्वोत्तर भारत (असम, अरुणाचल आदि)अक्टूबर में पूर्वोत्तर क्षेत्र में 25 भूकंप दर्ज हुए; असम ने 7 quake व अरुणाचल ने 6 quake दर्ज किए
02 दिसंबर 2025Bay of Bengal / बंगाल की खाड़ी — झटके महसूस4.2 मैग्नीट्यूड quake — हालांकि अभी तक बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली है
Advertisement

 

Earthquake News: अन्य गतिविधियां (2025)

दिसंबर 2025 की शुरुआत में नेपाल, जम्मू-कश्मीर और तेलंगाना में भी छोटे भूकंप दर्ज किए गए, जैसे 7 दिसंबर को नेपाल (4.1 M) और 6 दिसंबर को तेलंगाना (2.6 M) में।

What is Earthquake? भूकंप क्या है?

Gujarat Earthquake News
Gujarat Earthquake News

भूकंप पृथ्वी की सतह का अचानक और तेज़ हिलना या कांपना है। यह इसलिए होता है क्योंकि पृथ्वी की सतह कई बड़े-बड़े टेकटोनिक प्लेटों से बनी है, जो लगातार धीरे-धीरे हिलती रहती हैं। जब इन प्लेटों के बीच तनाव बहुत बढ़ जाता है और वह अचानक टूटकर या खिसककर ऊर्जा बाहर निकालता है, तो उस ऊर्जा के झटके को भूकंप कहा जाता है।

Why do earthquakes occur? भूंकप क्यों आता है?

टेक्टॉनिक प्लेटों की हलचल से चट्टानों में तनाव बढ़ने पर उनके टूटने से ऊर्जा निकलती है, जिससे भूंकप आता है।

कैसे आता है भूकंप?

Gujarat Earthquake News
Gujarat Earthquake News

1. प्लेटों में तनाव बढ़ता है
2. चट्टानें एक-दूसरे पर दबाव डालती हैं
3. अचानक ऊर्जा टूटकर बाहर आती है
4. ज़मीन हिलने लगती है — यही भूकंप है.

Major earthquake locations: भूकंप के प्रमुख स्थान

* जहां प्लेटें टकराती हैं
* जहाँ प्लेटें एक-दूसरे से अलग होती हैं
* जहाँ प्लेटें एक-दूसरे के ऊपर से फिसलती हैं.

Gujarat Earthquake News: भूकंप की तीव्रता कैसे मापी जाती है?

रिक्टर स्केल (Magnitude) – बताता है कि भूकंप कितना शक्तिशाली था.
MMI Scale (Intensity) – बताता है कि जमीन कितनी हिली और नुकसान कितना हुआ.

Epicenter of the earthquake: भूकंप का केंद्र

Gujarat Earthquake News
Gujarat Earthquake News

Focus (Hypocenter): पृथ्वी के भीतर वह बिंदु जहां से भूकंप शुरू होता है.
Epicenter: पृथ्वी की सतह पर वह स्थान जो फोकस के ठीक ऊपर होता है.

यह भी पढ़ें: एक दौर वो भी जब पाकिस्तान में गूंजा था नीतीश कुमार का नाम, आखिर क्यों चर्चा का विषय बने थे बिहार के CM?

Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

शिवांगी शांडिल्य पत्रकारिता में पिछले 2 वर्षों से सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा आद्यात्मिक खबरें लिखना पसंद हैं। गलगोटिया विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई पूरी की है। IGNOU से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई जारी है। इस दौर में वेबसाइट पर लिखने का कार्य जारी है। पत्रकारिता की शुरुआत इंडिया न्यूज़ (इनखबर) से हुई, जहां बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में जन्म लेने वाली शिवांगी की शिक्षा उनके गृह जिले में ही हुई है। शिवांगी को राजनीतिक घटनाक्रम पर आलेख लिखना बेहद पसंद है।

Advertisement
Advertisement
×