W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gujarat Election : 'क्या बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे?' महंगाई पर परेश रावल के बयान से बवाल

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए जारी प्रचार के दौरान अभिनेता और पूर्व बीजेपी सांसद परेश रावल ने महंगाई पर ऐसा बयान दिया जो विवाद का कारण बन गया।

11:25 AM Dec 02, 2022 IST | Desk Team

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए जारी प्रचार के दौरान अभिनेता और पूर्व बीजेपी सांसद परेश रावल ने महंगाई पर ऐसा बयान दिया जो विवाद का कारण बन गया।

gujarat election    क्या बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे   महंगाई पर परेश रावल के बयान से बवाल
गुजरात में विधानसभा के लिए पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। वहीं सत्ताधारी बीजेपी ने दूसरे चरण के प्रचार अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी दौरान अभिनेता और पूर्व बीजेपी सांसद परेश रावल ने महंगाई पर ऐसा बयान दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद का कारण बन गया। 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परेश रावल ने मंगलवार को दिए अपने भाषण में कहा कि गैस सिलेंडर महंगे हो गए हैं लेकिन उसकी कीमत नीचे आ जाएगी। लेकिन अगर रोहिंग्या और बांग्लादेशी आपके आसपास दिल्ली की तरह रहने लगे तो क्या होगा? गैस सिलेंडर का आप क्या करेंगे? बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे? उनके इस बयान को देश गुजरात ने रिपोर्ट किया था।

चीन जैसे देश ने किया खारिज लेकिन, केरल में आज भी है साम्यवाद : तेजस्वी सूर्या

उन्होंने आगे कहा कि गुजरात महंगाई बर्दाश्त कर सकता है, लेकिन यह नहीं। जिस तरह से वे मौखिक गालियां देते हैं, उन्हें अपने मुंह पर डायपर पहनने की जरूरत है। 
परेश के बयान से भड़की TMC
परेश रावल के बयान का इस वीडियो को शेयर करते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता कीर्ति आजाद ने उन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, बाबू भाई आप तो ऐसे ना थे… अगर बांग्लादेशी और रोहिंग्या भारत में घुस जाएंगे, इसका मतलब गृहमंत्री के तौर पर अपना काम अच्छी तरह नहीं कर पा रहे हैं। या आप ये कह रहे हैं कि बीएसएफ सीमा की सुरक्षा सही से नहीं कर पा रही है?
प्रथम चरण में 60.23% दर्ज हुआ मतदान
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में  89 विधानसभा सीटों पर 60.23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सुबह आठ बजे से शुरू होकर मतदान शाम पांच बजे समाप्त हुआ। पहले चरण में 788 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा। 
इस चरण में सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिणी क्षेत्र के 19 जिलों की 89 सीट के लिए मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग (ईसी) ने बताया कि मतदान के अंतिम आंकड़े अभी नहीं आए हैं, लेकिन अनंतिम रूप से औसत मतदान 60.23 प्रतिशत रहा। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान प्रतिशत 66.75 प्रतिशत से कम दर्ज किया गया था।।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×