Gujarat Election : 85 फीसदी मुसलमानों ने बताया कि बीजेपी को वोट देंगे या नहीं, सर्वे के नतीजे आए चौंकाने वाले
गुजरात में बस कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले है।इस बार चुनाव काफी दिलचस्प होने वाले है। भारतीय जनता पार्टी(BJP) जो कि पिछले 27 सालों से सत्ता में राज्य कर रही है।तो वहीं कांग्रेस राज्य में अपना वनवास पूरा कर वापस लौटना चाहती है।
03:23 PM Nov 22, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
गुजरात में बस कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। इस बार चुनाव काफी दिलचस्प होने वाले है। भारतीय जनता पार्टी( BJP) जो कि पिछले 27 सालों से सत्ता में राज्य कर रही है। तो वहीं कांग्रेस राज्य में अपना वनवास पूरा कर वापस लौटना चाहती है।आम आदमी पार्टी के साथ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) भी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने को तैयार है।बता दें कि चुनाव प्रचार का शोर काफी तेज हो चुका है।1 दिसंबर को पहले चरण और 5 दिसंबर को दूसरे चरण में वोटिंग होनी है।
Advertisement
मुस्लिम वोटर बीजेपी के पक्ष में वोटिंग करेगा
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM का गुजरात में चुनाव लड़ने के एलान के बाद से चर्चा शुरू हो गई क्या मुस्लिम वोट उन्हें मिलेंगे। इसी बीच सवाल ये भी उठ रहा है कि ओवैसी की पार्टी का गुजरात चुनाव लड़ने से बीजेपी को राज्य के मुसलमानों का वोट मिलेगा। गुजरात चुनाव में मुस्लिम वोटर बीजेपी के पक्ष में वोटिंग करेगा। इसी से जुड़े सवाल को लेकर इंडिया टीवी- मैटेराइज ने एक सर्वे किया है।इसमें ये पता लगाने की कोशिश की गयी।
सर्वे के नतीजे आए चौंकाने वाले
Advertisement
सर्वे में गुजरात के मुस्लिम वोटरों से सवाल किया गया कि वो चुनाव में किस पार्टी को अपना वोट देंगे? इस सवाल के जवाब में 12 फीसदी मुस्लिम वोटरों ने बीजेपी को अपनी पहली पसंद बताया, 62 फीसदी ने कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की इच्छा जाहिर की।
Advertisement