For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुजरात चुनाव : कांग्रेस नेता ललित वसोसा ने अपनी जनसभा में BJP के लिए मांगे वोट

आप पार्टी नई पार्टी है तो जाहिर सी बात है उसके पास अनुभव कम है जिसकी वजह से उसे आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ कांग्रेस में एकता न होने की वजह से नेता कब क्या कह दें हाईकमान को भी पता नहीं रहता। कई बार हाईकमान भी अटपटे बयान दे देते है। इसी तरह अब कांग्रेस नेता अपमी पार्टी के लिए वोट मांगने की की बजाए बीजेपी को वोट देने की बात कह रहे है। नेता जी का कहना है कि बीजेपी को वोट दे देना लेकिन आप पार्टी को वोट मत देना । उनका ये बयान खुब वायरल हो रहा है ।

01:51 PM Nov 07, 2022 IST | Desk Team

आप पार्टी नई पार्टी है तो जाहिर सी बात है उसके पास अनुभव कम है जिसकी वजह से उसे आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ कांग्रेस में एकता न होने की वजह से नेता कब क्या कह दें हाईकमान को भी पता नहीं रहता। कई बार हाईकमान भी अटपटे बयान दे देते है। इसी तरह अब कांग्रेस नेता अपमी पार्टी के लिए वोट मांगने की की बजाए बीजेपी को वोट देने की बात कह रहे है। नेता जी का कहना है कि बीजेपी को वोट दे देना लेकिन आप पार्टी को वोट मत देना । उनका ये बयान खुब वायरल हो रहा है ।

गुजरात चुनाव   कांग्रेस नेता ललित वसोसा ने अपनी जनसभा में bjp के लिए मांगे वोट

गुजरात में चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है राजनीतिक पार्टीयां भी चुनाव प्रचार करना शुरु कर चुकी हैं नेताओं ने भी आरोप लगाना शुरु कर दिया है। गुजरात चुनाव में इस बार आप पार्टी अपनी किस्मत आजमाने चली है। आप पार्टी नई पार्टी है तो जाहिर सी बात है उसके पास अनुभव कम है जिसकी वजह से उसे आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ कांग्रेस में एकता न होने की वजह से नेता कब क्या कह दें हाईकमान को भी पता नहीं रहता। कई बार हाईकमान भी अटपटे बयान दे देते है। इसी तरह अब कांग्रेस नेता अपमी पार्टी के लिए वोट मांगने की की बजाए बीजेपी को वोट देने की बात कह रहे है। नेता जी का कहना है कि बीजेपी को  वोट दे देना लेकिन आप पार्टी को वोट मत देना । उनका ये बयान खुब वायरल हो रहा है ।
क्या है पूरा मामला 
दरअसल हुआ कुछ यूं कि कांग्रेस के नेता धरोजी से विधायक ललित वसोसा कांग्रेस के लिए वोट मांग रहे थे इस दौरान वो बीजेपी को वोट देने की बात कहने लगे उन्होंने कहा की आप पार्टी को वोट मत देना बीजेपी को वोट देना  नेता जी का ये बयान खुब वायरल हो रहा है । इस बयान से कांग्रेस पार्टी की खुब किरकिरी हो रही है   इसके बाद नेता वासोवा ने बचाव करते हुए कहा कि तंज कसते हुए उन्होंने बयान दिया है। 
आप पार्टी के संयोजक ने लगाया आरोप 
वीडियो वायरल होने के बाद आप पार्टी के  मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा बीजोपी आप पार्टी को हराने के लिए इस तरह की बयानबाजी करवा रही है ताकि वोट को बांटा जा सके ।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×