Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गुजरात चुनाव: कांग्रेस ने BJP को टक्कर देने के लिए शुरू की तैयारियां, जानिए क्या है इस बार की रणनीति

गुजरात में विधानसभा चुनाव इस वर्ष के अंत में या अगले वर्ष हो सकते हैं जिसके लिए कांग्रेस ने भी भाजपा का मुकाबला करने के लिए अपनी तैयारियां शुरू दी है।

09:45 AM Apr 26, 2022 IST | Desk Team

गुजरात में विधानसभा चुनाव इस वर्ष के अंत में या अगले वर्ष हो सकते हैं जिसके लिए कांग्रेस ने भी भाजपा का मुकाबला करने के लिए अपनी तैयारियां शुरू दी है।

गुजरात में विधानसभा चुनाव इस वर्ष के अंत में या अगले वर्ष हो सकते हैं जिसके लिए कांग्रेस ने भी भाजपा का मुकाबला करने के लिए अपनी तैयारियां शुरू दी है। दरअसल पार्टी राज्य में भाजपा की गलतियां जनता को बताने के लिए एक चार्जशीट जारी करने जा रही है। इस बात की जानकारी ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के गुजरात प्रभारी रघु शर्मा ने सोमवार को दी। शर्मा ने राजकोट में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि, कांग्रेस पार्टी निर्वाचन क्षेत्रों और जिलेवार में यह आरोप पत्र जारी करेगी।
जनता को बताएंगे कि, कैसे भाजपा द्वारा की गई परेशानियों से कैसे निपटेंगे
रघु शर्मा ने कहा, हम राज्य में भाजपा द्वारा खड़ी की गई स्थानीय परेशानियों की पहचान कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हम अपने चुनावी घोषणा पत्र में जनता को बताएंगें कि, यदि राज्य में कांग्रेस की सरकार आती है तो हम भाजपा द्वारा खड़ी की गई परेशानियों से किस तरह निपटेंगे। बता दें कि, शर्मा जिला स्तरीय चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए राजकोट पहुंचे थे। इस शिविर में एआईसीसी सचिव रामकिशन ओझा भी शामिल थे, वह भी गुजरात प्रभारी हैं।
Advertisement

वे पुरे देश में स्वच्छ भारत के नारे लगाते हैं, लेकिन यहां लोगों के पास पीने का पानी नहीं : शर्मा
राज्य में पार्टी के प्रभारी रघु शर्मा ने कहा, राजकोट जिले में सड़कों की हालत खराब है तथा पेयजल की भी समस्या है। शर्मा ने भाजपा पर आरोप लगते हुए कहा कि, वे पुरे देश में स्वच्छ भारत के नारे लगाते हैं, शौचालय बनाने की बात करते हैं लेकिन यहां की लोगों के पास पीने का स्वच्छ पानी तक नहीं है। उन्होंने कहा, नाले का पानी बहकर गांवों की नदियों में जा रहा है। शर्मा ने कहा, जहां भी जीआईडीसी ( गुजरात इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन) हैं वहां किसानों की जमीन खराब हो रही है। उन्होंने कहा, हम उद्योगों के खिलाफ नहीं हैं लेकिन सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कब कारखाने लगाए जाएं। इस दौरान शर्मा ने जेतपुरा तालुका स्थित रंगाई और छपाई यूनिट्स से स्थानीय नदियों में रसायन छोड़े जाने का भी जिक्र किया।

Advertisement
Next Article