भरूच में फैक्ट्री में लगी भयानक आग, आसमान में छाया धुएं का गुबार, 2 की मौत
Gujarat Factory Fire: रविवार सुबह भरूच के पनोली जीआईडीसी स्थित संघवी ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के परिसर में भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि दूर-दूर तक आसमान में काला धुआं छा गया और उसकी भयावहता देख कोई भी पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।
Massive Fire in Factory: दो मजदूरों की मौत
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 15 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को लगभग एक घंटे का समय लगा। आग बुझने के बाद संयंत्र से दो मजदूरों के जले हुए शव बरामद किए गए।
Gujarat Factory Fire: 3 बजे लगी आग
पुलिस के अनुसार, यह घटना समित्रा गांव के पास स्थित एक उर्वरक संयंत्र में तड़के करीब 3 बजे घटी, जब नाइट शिफ्ट में काम चल रहा था। हादसे के समय प्लांट में कुल छह मजदूर मौजूद थे। मृतकों की पहचान मनीष (बिहार निवासी) और फूलचंद (महाराष्ट्र निवासी) के रूप में की गई है। इसके अलावा दो अन्य मजदूर झुलस कर घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Gujarat News Today
भरूच की फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस और दमकल विभाग की टीमें घटना की जांच में जुटी हुई हैं। संयंत्र में सुरक्षा मानकों की भी जांच की जा रही है कि कहीं कोई लापरवाही तो नहीं हुई। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।
ये भी पढ़ें- Lucknow Flight News: इंडिगो विमान में आई तकनीकी दिक्कत, टला बड़ा हादसा, डिंपल यादव समेत 151 यात्री थे सवार