टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

गुजरात : कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति , NDRF की टीम तैनात

गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश से जीवन अस्त -वयस्त हो गया है कई हिस्सों में भारी बारिश होने की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गयी है।

03:04 PM Jul 02, 2022 IST | Desk Team

गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश से जीवन अस्त -वयस्त हो गया है कई हिस्सों में भारी बारिश होने की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गयी है।

गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश से जीवन अस्त -वयस्त हो गया है कई हिस्सों में भारी  बारिश होने की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गयी है।  सूरत के पलसाणा तालुक में शनिवार सुबह तक 209 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी।अधिकारियों ने बताया कि बोरसड तालुक के कुछ गांवों में बृहस्पतिवार को भारी बारिश के कारण बाढ़ आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा तैनात राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के एक दल ने आणंद जिले में बारिश से प्रभावित गांवों में 380 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।शनिवार को सुबह छह बजे तक बीते 24 घंटों के दौरान दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों और उत्तरी गुजरात के बनासकांठा में भारी बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए।
Advertisement
एसईओसी के आंकड़ों के अनुसार
सरकार के राज्य आपात ऑपरेशन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, बारिश से सूरत शहर भी प्रभावित हुआ है। जिले के पलसाणा तालुक में सबसे अधिक 209 मिमी. बारिश दर्ज की गयी। सूरत जिले के अन्य तालुकों बरडोली (125 मिमी़), उल्पड (118 मिमी़) और चोरयासी 117 मिमी़ बारिश दर्ज की गयी।एसईओसी के आंकड़ों के अनुसार, दक्षिण गुजरात के नवसारी, तापी और वलसाड जिलों के अलावा उत्तर गुजरात के बनासकांठा में भी भारी बारिश हुई, खासतौर से देवदर (190 मिमी़), दीसा (120 मिमी.) और अमीरगढ़ (120 मिमी़) में बारिश हुई।
सूरत शहर के निचले इलाकों में यही हाल है
दीसा शहर के निचले इलाकों में कई दुकानें जलमग्न हो गईं। सड़कों और अंडरपास में जलभराव हो गया, जिससे यातायात बाधित हो गया। सूरत शहर के निचले इलाकों में यही हाल है।आणंद जिला प्रशासन के आपदा प्रबंधन अधिकारी ने कहा, ‘‘बोरसड तालुक में दो गांवों के कुल 380 लोगों को निचले इलाकों में बाढ़ आने के कारण सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। इलाके में बारिश रुक गयी है और जल स्तर कम हुआ है, लेकिन करीब 140 लोग अब भी घर नहीं लौट पाए हैं।’’
अगले पांच दिनों  कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
एनडीआरएफ का दल जिले के सिस्वा गांव में भारी बारिश में बह गए एक व्यक्ति की तलाश कर रहा है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।एसईओसी ने कहा कि गुजरात में कुल 251 तालुकों में से करीब 176 में बारिश हुई और उनमें से 39 तालुक में शनिवार सुबह तक 24 घंटों के दौरान 50 मिमी. बारिश हुई।मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों में गुजरात के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जतायी है। साथ ही दक्षिण तथा मध्य गुजरात के कुछ जिलों तथा सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है।
Advertisement
Next Article