For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gujarat: गुजरात में सामने आया धोखाधड़ी का मामला, महिला से 34 लाख रूपये लूटने के आरोप में दो गिऱफ्तार

गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला से कथित तौर पर करीब 34 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में दो अफ्रीकी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि दोनों अफ्रीकी नागरिकों ने फर्जी पहचान के जरिये महिला से ऑनलाइन माध्यम से दोस्ती की और सीमा शुल्क से उपहार और विदेशी मुद्रा छुड़ाने के नाम पर पैसे ऐंठे। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

06:12 PM Dec 26, 2022 IST | Desk Team

गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला से कथित तौर पर करीब 34 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में दो अफ्रीकी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि दोनों अफ्रीकी नागरिकों ने फर्जी पहचान के जरिये महिला से ऑनलाइन माध्यम से दोस्ती की और सीमा शुल्क से उपहार और विदेशी मुद्रा छुड़ाने के नाम पर पैसे ऐंठे। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

gujarat  गुजरात में सामने आया धोखाधड़ी का मामला  महिला से 34 लाख रूपये लूटने के आरोप में दो गिऱफ्तार
 गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला से कथित तौर पर करीब 34 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में दो अफ्रीकी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि दोनों अफ्रीकी नागरिकों ने फर्जी पहचान के जरिये महिला से ऑनलाइन माध्यम से दोस्ती की और सीमा शुल्क से उपहार और विदेशी मुद्रा छुड़ाने के नाम पर पैसे ऐंठे। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
Advertisement
Delhi Police Crime Branch Arrests 3 For Cheating Businessman - दिल्ली पुलिस  की क्राइम ब्रांच ने बिजनेसमेन के साथ धोखाधड़ी के आरोप में 3 को किया गिरफ्तार  | India In Hindi
अहमदाबाद साइबर अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि नाइजीरियाई नागरिक गिफ्ट ओलाबिसी ओकाफॉर (32) और उसके साथी एवं आइवरी कोस्ट निवासी अका गेरार्ड (32) को दिल्ली से रविवार को गिरफ्तार किया गया और सोमवार को अहमदाबाद लाया गया। उन्होंने बताया कि अपराध में संलिप्त गिरोह के कुछ अन्य सदस्यों की अभी गिरफ्तारी किया जाना बाकी है। यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक 63 वर्षीय महिला ने 23 दिसंबर को साइबर अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ अज्ञात लोगों ने उससे 33.92 लाख रुपये की ठगी की है।
Mumbai: Man Demand Rs 1 Lakh From Malad Businessman Posing As Delhi Police  Officer, Arrested Like This | Mumbai Crime News: शख्स ने दिल्ली पुलिस का  अधिकारी बताकर बिजनेसमैन से मांगे 1 लाख रुपये, जबरन वसूली के आरोप में हुआ  गिरफ्तार
Advertisement
प्राथमिकी के मुताबिक फेसबुक आईडी ‘एंड्रिस मर्टिन्ज’ के जरिये आरोपियों ने महिला से सितंबर में दोस्ती की और खुद को स्कॉटलैंड का अमीर कारोबारी बताते हुए उससे शादी करने की इच्छा जताई। शिकायत के मुताबिक महिला ने प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया, लेकिन इन लोगों ने नियमित चैट कर उसका विश्वास जीत लिया और वित्तीय मदद मांगी, जिसके झांसे में वह आ गई।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×