गुजरात: साबरकांठा में ट्रक और जीप में भीषण टक्कर, तीन की मौत, 19 घायल
साबरकांठा के इडर-खेड़ब्रह्मा हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।
गुजरात के साबरकांठा जिले के इडर-खेड़ब्रह्मा हाईवे पर गुरुवार रात करीब 9 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। आलू से भरे ट्रक के पीछे एक जीप जा घुसी। इससे तीन की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि जीप के परखच्चे उड़ गए। हादसे के दौरान घटनास्थल पर तीख-पुकार मच गई। घायल लोगों को आनन-फानन में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
15 लोगों की हालत गंभीर
बताया जा रहा है कि जीप तेज रफ्तार में थी और अचानक ट्रक से जा टकराई। हादसे में तीन लोगों की मौत होने की प्रारंभिक जानकारी सामने आई है, जबकि 15 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल लोगों को वडाली अस्पताल रेफर किया गया है जबकि चार घायलों का इलाज इडर सिविल अस्पताल में चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही बचाव दल घटनास्थल पहुंचा।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे की वजह बताया जा रहा है।