For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुजरात: 5 वर्षों में 37 लाख से अधिक नए MSME रजिस्टर: मंत्री शोभा करंदलाजे

12:00 PM Jul 22, 2025 IST | Himanshu Negi
गुजरात  5 वर्षों में 37 लाख से अधिक नए msme रजिस्टर  मंत्री शोभा करंदलाजे
MSME पर बयान

Msme पर चर्चा के दौरान राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने संसद में बताया कि गुजरात में पिछले पांच वर्षों में 37,56,390 नए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों का पंजीकरण हुआ है। वहीं इस दौरान राज्य में 8,779 MSME बंद भी हुए हैं। उद्यम पंजीकरण पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार जुलाई महीने की शुरूआत से 15 जुलाई तक कुल 2,892 MSME बंद हो गए हैं। वहीं इस दौरान गुजरात और आंध्र प्रदेश में एमएसएमई के नए पंजीकरण की संख्या लगभग 37,56,390 और 33,78,109 पहुंच गई है।

MSME की बड़ी संख्या

सदन में चर्चा के दौरान MSME मंत्री ने बताया कि इस क्षेत्र में श्रमिकों की कोई कमी नहीं है। सभी श्रमिकों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनाओं के तहत वित्तीय सहायता मिली है। उन्होंने बताया कि भारत में MSME की संख्या 6 करोड़ को पार कर गई है और इस क्षेत्र को दिया जाने वाला लोन एक दशक पहले के 12 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 30 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

MSME पर बढ़ी लोन गारंटी

PM मोदी ने बजट में एमएसएमई लोन के लिए गारंटी कवर को दोगुना करके 20 करोड़ रुपये कर दिया गया है। साथ ही कार्यशील पूंजी की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए 5 लाख रुपये की सीमा वाले क्रेडिट कार्ड भी उपलब्ध कराने का वादा किया है।

ALSO READ: महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस का जन्मदिन आज, PM मोदी समेत इन बड़े नताओं ने दी बधाई

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×