'Gujarat is Modi' अहंकार का सबसे बड़ा प्रमाण, दिग्विजय का प्रधानमंत्री पर बड़ा हमला
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि खुद के मुंह से खुद की तारीफ करना एक व्यक्ति के अहंकार का सबसे बड़ा प्रमाण है।
01:20 PM Nov 17, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
गुजरात विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि खुद के मुंह से खुद की तारीफ करना एक व्यक्ति के अहंकार का सबसे बड़ा प्रमाण है।
Advertisement
दरअसल, 6 नवंबर को गुजरात के वलसाड में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘हर गुजराती आत्मविश्वास से भरा है, इसलिए हर गुजराती बोलता है, अंतरात्मा की आवाज बोलती है, हर आवाज गुजरात के दिल से आती है, यह गुजरात मैंने बनाया है.’ इसके बाद पीएम मोदी ने रैली में मौजूद लोगों से इस नारे को कई बार दोहराने को भी कहा।
प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान पर हमलावर होते हुए कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने अहमदाबाद में कहा कि ये जो कहानी गढ़ी जाती है कि गुजरात में सारा विकास नरेंद्र मोदी जी ने कराया और मोदी जी ही गुजरात हैं ये बयान स्वयं उनके मुख से आया है….ये एक व्यक्ति के अहंकार का सबसे बड़ा प्रमाण है।
जिस कार्यक्रम में मौजूद थे राहुल, वहां राष्ट्रगीत की जगह बजा गलत गाना, लोगों ने किया ट्रोल
गुजरात के मोरबी में हुए केबल ब्रिज हादसे को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा, जब मैं मोरबी घटना स्थल पर पहुंचा, तो मुझे पता चला कि पुल गिरने के समय वहां कोई पुलिस या कांस्टेबल नहीं था। वहीं घटनास्थल से 4 किलोमीटर दूर बीजेपी की रही थीं, वहां से यहां तक पहुंचने में सिर्फ 10 मिनट लगते हैं लेकिन बैठक दुर्घटना के एक घंटे बाद तक चली। मैं इसकी निंदा करता हूं।
Advertisement
Advertisement