Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Gujarat: बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट, 17 लोगों की मौत

गुजरात: पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 17 की मौत

09:20 AM Apr 01, 2025 IST | Neha Singh

गुजरात: पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 17 की मौत

गुजरात के बनासकांठा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 17 मजदूरों की मौत हो गई और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाका बॉयलर फटने से हुआ और इमारत का स्लैब गिर गया। पुलिस और एफएसएल टीम जांच में जुटी है।

गुजरात के बनासकांठा में मंगलवार (1 अप्रैल) को एक पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका हुआ है। धमाके में 17 मजदूरों की मौत हो गई। जबकि, 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इनका सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनकी हालत गंभीर बनी हुई है। डीसा के धुनवा रोड पर स्थित यह फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

बनासकांठा कलेक्टर मिहिर पटेल ने बताया, फैक्ट्री के मलबे से अब तक 17 शव बरामद किए जा चुके हैं। जबकि, हादसे में घायल हुए चार लोगों की हालत स्थिर है। धमाके की वजह से आरसीसी स्लैब गिर गई। जिससे मजदूर वहीं फंस गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है।

धमाके से गिरा बिल्डिंग का स्लैब

एसडीएम नेहा पांचाल ने बताया, पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने की वजह से धमाका हुआ। धमाके की वजह से बिल्डिंग का स्लैब गिर गया, जिससे वहां काम कर रहे मजदूर फैक्ट्री के अंदर फंस गए। रेस्क्यू ऑपरेशन कर उन्हें बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है। पटाखा फैक्ट्री अवैध रूप से चलाई जा रही थी।

डीसा विधायक प्रवीण माली ने बताया, दीपक ट्रेडर्स नाम की यह पटाखा फैक्ट्री खूबचंद सिंधी की है। वह यहां विस्फोटक लाकर पटाखे बनाता था। उसके पास पटाखे बनाने का लाइसेंस नहीं है। उसे सिर्फ पटाखे बेचने का लाइसेंस जारी किया गया है। फिलहाल स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खेतों में बिखरे मिले मानव अंग

पटाखा फैक्ट्री में बड़ी संख्या में विस्फोटक मौजूद थे। आग लगते ही धमाके होने लगे। इसलिए फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों को भागने का मौका नहीं मिला। विस्फोट इतना भीषण था कि न सिर्फ बिल्डिंग का स्लैब ढह गया, बल्कि मजदूरों के शरीर के अंग दूर-दूर तक बिखर गए। फैक्ट्री के पीछे खेत में कुछ मानव अंग पड़े मिले।

नोएडा सेक्टर 18 की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, लोगों ने कूद कर बचाई जान

Advertisement
Advertisement
Next Article