गुजरात : मंदिर में लाउडस्पीकर बजाया तो पड़ोसियों ने पीट-पीटकर ली जान, एक की हालत गंभीर
गुजरात के मेहसाणा जिले में लाउडस्पीकर विवाद को लेकर पड़ोसियों ने दो आदमियों को इतना पीटा की एक की मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
01:47 PM May 06, 2022 IST | Desk Team
गुजरात के मेहसाणा जिले में लाउडस्पीकर विवाद को लेकर पड़ोसियों ने दो आदमियों को इतना पीटा की एक की मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। गुजरात के मंदिरों में लाउडस्पीकरों के शोर के कारण हिंसा की यह दूसरी घटना है।
Advertisement
जानकारी के मुताबिक, घटना बुधवार को शाम करीब 7:00 बजे की है। मेहसाणा जिले के जोतना तालुका के लक्ष्मीपुरा गांव में मुंदरडा निवासी 46 साल के अजीतजी ठाकोर अपने छोटे भाई जसवंतजी ठाकोर के साथ घर के कंपाउंड में बने मंदिर में दीया जला रहे थे। पूजा के बाद उन्होंने लाउडस्पीकर पर माता के भजन चला दिए।
रांची में IAS पूजा सिंघल के 20 ठिकानों पर ED की छापेमारी, BJP ने झारखंड सरकार बोला हमला
थोड़ी देर बाद पड़ोस में रहने वाला सदाजी ठाकोर वहां पहुंचा और अजीतजी को कहा कि तुम लाउडस्पीकर क्यों बजा रहे हो? अजीतजी ने कहा कि हम आरती कर रहे हैं, इसके बाद सदाजी ने गाली गलौज शुरू कर दी। इस पर आपत्ति लेने पर सदाजी ने अपने सहयोगियों को बुला लिया। सभी ने लाठियों से हम पर हमला बोल दिया।
हमले में जसवंतजी व अजीत बुरी तरह घायल हो गए। गंभीर हालत में उन्हें गांव के लोग मेहसाणा के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां जसवंतजी ने दम तोड़ दिया। गुरुवार को पुलिस ने अजीतजी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। हमले में बुरी तरह घायल अजीत का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इससे पहले दो मई को अहमदाबाद जिले के बावला तालुका में 30 वर्षीय भरत राठौड़ के साथ एक मंदिर में लाउडस्पीकर बजाने पर मारपीट की गई थी। उस मामले में आरोपी और पीड़ित हिंदू समुदाय की दो अलग-अलग जातियों के थे।
Advertisement