Gujarat News : गुजरात राजमार्ग पर सड़क हादसे में हुई 3 लोगों की मौत, एक अन्य घायल
गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में मंगलवार को एक वैन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
12:49 PM Sep 06, 2022 IST | Desk Team
गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में मंगलवार को एक वैन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।पंशिना थाने के प्रभारी संजय मकवाना ने बताया कि हादसा तड़के करीब साढ़े तीन बजे लिम्ब्दी तालुका में अहमदाबाद-राजकोट राजमार्ग पर कनपारा गांव के पास हुआ।उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वैन बावला औद्योगिक क्षेत्र की एक कंपनी से कुछ मजदूरों को लेकर लिम्ब्दी के उन्त्दी गांव की ओर जा रही थी।
Advertisement

मकवाना ने कहा,‘‘ वैन चालक को सड़क किनारे खड़ा ट्रक नजर नहीं आया और उसने पीछे से उसमें टक्कर मारी दी। अज्ञात चालक और दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। एक व्यक्ति हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।’’हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जांच जारी है।
Advertisement