W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gujarat News : अमित शाह आज करेंगे 36वें राष्ट्रीय खेल के शुभंकर का अनावरण

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को अहमदाबाद में 36वें राष्ट्रीय खेल गान और शुभंकर का अनावरण करेंगे। वह अहमदाबाद नगर निकाय के स्मार्ट स्कूलों की भी शुरुआत करेंगे। शाह अहमदाबाद में छठी अखिल भारतीय जेल ड्यूटी बैठक का भी उद्घाटन करेंगे।

11:28 AM Sep 04, 2022 IST | Desk Team

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को अहमदाबाद में 36वें राष्ट्रीय खेल गान और शुभंकर का अनावरण करेंगे। वह अहमदाबाद नगर निकाय के स्मार्ट स्कूलों की भी शुरुआत करेंगे। शाह अहमदाबाद में छठी अखिल भारतीय जेल ड्यूटी बैठक का भी उद्घाटन करेंगे।

gujarat news   अमित शाह आज करेंगे 36वें राष्ट्रीय खेल के शुभंकर का अनावरण
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को अहमदाबाद में 36वें राष्ट्रीय खेल गान और शुभंकर का अनावरण करेंगे। वह अहमदाबाद नगर निकाय के स्मार्ट स्कूलों की भी शुरुआत करेंगे। शाह अहमदाबाद में छठी अखिल भारतीय जेल ड्यूटी बैठक का भी उद्घाटन करेंगे।गृह मंत्री पहले अहमदाबाद नगर निगम के स्मार्ट स्कूलों का उद्घाटन करेंगे। वह शाम को 36वें राष्ट्रीय खेल के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे, जहां उनके साथ केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद होंगे।
Advertisement
गुजरात सरकार का आयोजन 
इस कार्यक्रम का उद्घाटन आधिकारिक तौर पर अहमदाबाद के ईकेए एरीना ट्रांस स्टेडिया बहुउद्देशीय स्टेडियम में किया जाएगा, जहां राज्यभर से नौ हजार अतिथियों के शामिल होने की उम्मीद है। उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय खेल गान और शुभंकर के साथ-साथ एक वेबसाइट और ऐप को भी पेश किया जाएगा।इस कार्यक्रम के साथ 11वें खेल महाकुंभ का समापन भी हो जाएगा, जो गुजरात सरकार का आयोजन है।राष्ट्रीय खेल सात साल के अंतराल पर आयोजित हो रहे हैं।
Union Home Minister Amit Shah will launch the Anthem and mascot the 36th  National Games in Ahmedabad, Gujarat tomorrow – Odisha Diary
Advertisement
गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी भी मौजूद रहेंगे
इस वर्ष 29 सितंबर से 12 अक्टूबर के बीच गुजरात के छह शहरों में राष्ट्रीय खेल होंगे और नयी दिल्ली में ट्रैक साइकलिंग स्पर्धा आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय खेलों में 36 अलग-अलग खेल विधाओं से जुड़े देश के सात हजार प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है।शाह रविवार को छठी अखिल भारतीय जेल ड्यूटी बैठक में भी शामिल होंगे, जिसमें मुख्यमंत्री पटेल और गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी भी मौजूद रहेंगे। यह द्विवार्षिक बैठक पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो द्वारा चार सितंबर से छह सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी।
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×