For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gujarat News : प्रधानमंत्री 27 अगस्त से राज्य की दो दिन की यात्रा करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अगस्त से गुजरात की दो दिन की यात्रा करेंगे और इस दौरान वह 2001 में गुजरात में आए भूकंप के पीड़ितों के लिए निर्मित एक स्मारक और अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

08:18 PM Aug 23, 2022 IST | Desk Team

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अगस्त से गुजरात की दो दिन की यात्रा करेंगे और इस दौरान वह 2001 में गुजरात में आए भूकंप के पीड़ितों के लिए निर्मित एक स्मारक और अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

gujarat news   प्रधानमंत्री 27 अगस्त से राज्य की दो दिन की यात्रा करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अगस्त से गुजरात की दो दिन की यात्रा करेंगे और इस दौरान वह 2001 में गुजरात में आए भूकंप के पीड़ितों के लिए निर्मित एक स्मारक और अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। सरकार के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा साझा किये गये संभावित कार्यक्रम के अनुसार मोदी अपनी गुजरात यात्रा की शुरुआत में 27 अगस्त को अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर एक समारोह को संबोधित करेंगे।
Advertisement
कई परियोजनाओं का आरंभ करेंगे मोदी
इस समारोह में सैकड़ों बुनकर चरखा चलाएंगे। प्रधानमंत्री 28 अगस्त को कच्छ जिले का दौरा करेंगे, जहां वह ‘स्मृति वन’ समेत करीब एक दर्जन परियोजनाओं का उद्घाटन या भूमि पूजन करेंगे।‘स्मृति वन’ 26 जनवरी, 2001 को गुजरात में आए भूकंप में मारे गये 13,000 से अधिक लोगों को श्रद्धांजलि के रूप में कच्छ जिले के भुज कस्बे के पास भुजियो पहाड़ी पर बनाया गया स्मारक है।
इस स्मारक-सह-संग्रहालय की अवधारणा मोदी ने उस समय रखी थी, जब वह राज्य के मुख्यमंत्री थे और अब वह इसका प्रधानमंत्री के रूप में उद्घाटन करेंगे।अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री भुज के कच्छ विश्वविद्यालय मैदान में एक सभा को भी संबोधित करेंगे। इसी स्थान से वह सरहद डेरी के नये संयंत्र और भुज-भीमसार राजमार्ग समेत अनेक परियोजनाओं का आरंभ करेंगे।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×