Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गुजरात : PM मोदी ने बनासकांठा में डेयरी परिसर का किया लोकार्पण, कहा-दुग्ध उत्पादन में भारत नंबर-1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों तीन दिवसीय यात्रा के लिए अपने गृहराज्य गुजरात में मौजूद है। यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री ने बनासकांठा के दियोदर में डेयरी परिसर का लोकार्पण किया।

12:44 PM Apr 19, 2022 IST | Desk Team

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों तीन दिवसीय यात्रा के लिए अपने गृहराज्य गुजरात में मौजूद है। यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री ने बनासकांठा के दियोदर में डेयरी परिसर का लोकार्पण किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों तीन दिवसीय यात्रा के लिए अपने गृहराज्य गुजरात में मौजूद है। यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री ने बनासकांठा के दियोदर में डेयरी परिसर का लोकार्पण किया। इस दौरान अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि बीते 1-2 घंटों में मैं यहां अलग-अलग जगहों पर गया और डेयरी सेक्टर से जुड़ी सरकारी योजनाओं की लाभार्थियों और पशु पालन बहनों से मेरी विस्तार से बात हुई। इस पूरे समय के दौरान मुझे जो जानकारियां दी गई उससे मैं बहुत प्रभावित हूं। 
Advertisement
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में गांव की अर्थव्यवस्थाओं को, माताओं-बहनों के सशक्तिकरण को कैसे बल दिया जा सकता है, सहकार कैसे आत्मनिर्भर भारत के अभियान को ताकत दे सकता है, ये सब कुछ यहां अनुभव किया जा सकता है। उन्होंने कहा, बनास डेयरी संकुल,चीज़ और व्हे प्लांट, ये सभी तो डेयरी सेक्टर के विस्तार में अहम हैं, बनास डेयरी ने ये भी सिद्ध किया है कि स्थानीय किसानों की आय बढ़ाने के लिए दूसरे संसाधनों का भी उपयोग किया जा सकता है। 
लोकल को ग्लोबल बनाने की दिशा में अच्छा कदम
पीएम मोदी ने कहा, आलू और दूध का आपस में कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन बनास डेयरी ने ये रिश्ता भी जोड़ दिया। दूध, दही,छाछ, पनीर, फ्रेंच फ्राइज, बर्गर, पेटीज जैसे उत्पादों को भी बनास डेयरी ने किसानों का सामर्थ्य बना दिया है। ये भारत के लोकल को ग्लोबल बनाने की दिशा में भी एक अच्छा कदम है। 
उन्होंने कहा कि इससे गांवों में स्वच्छता को बल मिल रहा है, पशुपालकों को गोबर का भी पैसा मिल रहा है और गोबर से बायो-CNG और बिजली जैसे उत्पाद तैयार हो रहे हैं। इस पूरी प्रक्रिया में जो जैविक खाद मिलती है, उससे किसानों को बहुत मदद मिल रही है। 
गेहूं और चावल की पैदावार भी दूध उत्पादन का मुकाबला नहीं कर पाती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत प्रति वर्ष 8.5 लाख करोड़ रुपये कीमत के दूध का उत्पादन करता है और दुग्ध उत्पादन में विश्व में पहले स्थान पर है। भारत में प्रति वर्ष गेहूं और चावल की पैदावार भी 8.5 लाख करोड़ रुपये के दूध उत्पादन का मुकाबला नहीं कर पाती।  
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज यहां एक बायो-CNG प्लांट का लोकार्पण किया गया है और 4 गोबर गैस प्लांट्स का शिलान्यास हुआ है। ऐसे अनेक प्लांट्स बनास डेयरी देशभर में लगाने जा रही है। ये कचरे से कंचन के सरकार के अभियान को मदद करने वाला है। गोबरधन के माध्यम से एक साथ कई लक्ष्य हासिल हो रहे हैं। 
उन्होंने कहा कि मैं भारत सरकार के संबंधित मंत्रालयों और अधिकारियों से भी कहूंगा कि विद्या समीक्षा केंद्र का अवश्य अध्ययन करें। विद्या समीक्षा केंद्र जैसा आधुनिक व्यवस्था का लाभ देश के जितने ज्यादा बच्चों को मिलेगा, उतना ही भारत का भविष्य उज्ज्वल बनेगा। 
विद्या समीक्षा केंद्र का अध्ययन करें विभिन्न राज्यों के मंत्रालय
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में विद्या समीक्षा केंद्र पूरे देश को दिशा दिखाने वाला केंद्र बन गया है। इस केंद्र की वजह से स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति 26% बढ़ गई है। शिक्षा के क्षेत्र में ये केंद्र पूरे देश में बड़े परिवर्तन ला सकता है। मैं भारत सरकार के संबंधित मंत्रालयों और अधिकारियों से भी कहूंगा कि विद्या समीक्षा केंद्र का अध्ययन अवश्य करें।विभिन्न राज्यों के सम्बंधित मंत्रालय भी गांधी नगर आएं, इसकी व्यवस्था का अध्ययन करें।
पीएम मोदी ने कहा, गुजरात आज सफलता की जिस ऊंचाई पर है, विकास की जिस ऊंचाई पर है वो हर गुजराती को गर्व से भर देता है। इसका अनुभव मैंने कल गांधीनगर के विद्या समीक्षा केंद्र में किया। गुजरात के बच्चों के भविष्य को, हमारी आने वाली पीढ़ियों को संवारने के लिए विद्या समीक्षा केंद्र एक ताकत बन रहा है। 
Advertisement
Next Article