W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gujarat: गुजरात चुनाव में सियासत गर्म! ओवैसी ने केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना- कह डाली यह बात

असुद्दीन ओवैसी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी जी टोपी नहीं पहनते और केजरीवाल जिससे मिलते हैं उसे टोपी पहना देते हैं. उन्होंने कहा कि बिलकिस बानो के मुद्दे पर केजरीवाल का मुंह नहीं खुलता।

03:40 PM Nov 27, 2022 IST | Desk Team

असुद्दीन ओवैसी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी जी टोपी नहीं पहनते और केजरीवाल जिससे मिलते हैं उसे टोपी पहना देते हैं. उन्होंने कहा कि बिलकिस बानो के मुद्दे पर केजरीवाल का मुंह नहीं खुलता।

gujarat  गुजरात चुनाव में सियासत गर्म  ओवैसी ने केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना  कह डाली यह बात
Advertisement
गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे ही राजनीतिक गलियारों में रोटी सेकने का काम भी तेजी से शुरू हो गया है। पक्ष-विपक्ष शब्दो को बाण चलाकर सामने वाले की सरकार को धाराशाही करना का चक्रव्यू बना रहे है। इसी बीच असुद्दीन ओवैसी ने गुजरात चुनाव से पहले केजरीवाल पत तंज कसते हुए छोटा रिचार्ज कह दिया है। इतना ही नहीं केजरीवाल पर एक और आरोप लगाया कि कोरोनाकाल में मुस्लिमों को पूरी तरह से बदनाम किया।
Advertisement
ओवैसी ने बीजेपी सरकार को लेकर कही यह बात 
Asaduddin Owaisi attack on AAP says Kejriwal has defamed Muslims all over the country Gujarat Election: 'मुसलमानों को केजरीवाल ने पूरे देश में किया बदनाम', असदुद्दीन ओवैसी ने साधा दिल्ली के CM पर निशाना
ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस को आपने एक मौका दिया फिर दूसरा मौका दिया, जब तीसरी बार भी नाकारा साबित हुई तो अपने छोटा रिचार्ज का दमन पकड़ लिया। AIMIM चीफ ने केजरीवाल को झूठा बताते हुए कहा कि इस शख्स ने मुसलमानों को पुरे मुल्क में बदनाम किया औ  जब मुल्क में कोविड महामारी शुरू हुई थी, तब सबसे पहले मुस्लिमों को बदनाम करने का काम किया।
Advertisement
ओवैसी ने मोदी पर किया कटाक्ष 
असुद्दीन ओवैसी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी जी टोपी नहीं पहनते और केजरीवाल जिससे मिलते हैं उसे टोपी पहना देते हैं. उन्होंने कहा कि बिलकिस बानो के मुद्दे पर केजरीवाल का मुंह नहीं खुलता। इतनी ही नहीं यूनीफॉर्म सिविल कोर्ड पर भी भाजपा सरकार कुछ नहीं करती।
Vice President elections: Asaduddin Owaisi s AIMIM to support Opposition  candidate Margaret Alva - India Hindi News - उपराष्ट्रपति चुनाव में किसका  साथ देगी असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM? किया यह बड़ा ...
दो चरणों में गुजरात में होगा विधानसभा चुनाव 
गुजरात में विधानसभा के चुनाव दो चरणों में होने वाले है। पहला चरण एक दिसंबर को होगा और दूसरका चरण पांच दिसंबर को होगा। इन दोनों चरणों में जनता अपनी पनपंसदीदा सरकार के लिए मतदान डालेंगे। चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। जिसमें यह सिद्ध हो जाएगी कि राज्य में फिर एक बार कमल खिलेगा या फिर झाड़ू चलेगी।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×