W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gujarat Polls: केजरीवाल का नया दांव; लोगों से की अपील, बोले- कांग्रेस पर वोट बर्बाद मत करें

अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को गुजरात के लोगों से कांग्रेस पर “अपना वोट बर्बाद नहीं करने” और इसके बजाय आप को वोट देने की अपील करते हुए दावा किया कि उनकी पार्टी का सत्तारूढ़ भाजपा के साथ सीधा मुकाबला है।

06:51 PM Nov 14, 2022 IST | Desk Team

अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को गुजरात के लोगों से कांग्रेस पर “अपना वोट बर्बाद नहीं करने” और इसके बजाय आप को वोट देने की अपील करते हुए दावा किया कि उनकी पार्टी का सत्तारूढ़ भाजपा के साथ सीधा मुकाबला है।

gujarat polls  केजरीवाल का नया दांव  लोगों से की अपील  बोले  कांग्रेस पर वोट बर्बाद मत करें
आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को गुजरात के लोगों से कांग्रेस पर “अपना वोट बर्बाद नहीं करने” और इसके बजाय आप को वोट देने की अपील करते हुए दावा किया कि उनकी पार्टी का सत्तारूढ़ भाजपा के साथ सीधा मुकाबला है।अहमदाबाद पहुंचने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए केजरीवाल ने दावा किया कि एक और पांच दिसंबर को होने वाले 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ चार-पांच सीट मिलेगी।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) गुजरात में 27 सालों से सत्ता में है।इस बार, केजरीवाल की अगुवाई वाली आप बार-बार जोर दे रही है कि कांग्रेस जमीन खो रही है और वह (आप) राज्य में खुद को भाजपा के मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रूप में पेश करने के लिए अभियान में लगी हुई है।आप ने विधानसभा चुनावों के लिये अपने 178 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा पहले ही कर दी है।
कांग्रेस पूरी तरह ढह रही
अहमदाबाद पहुंचने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मेरा अनुमान है कि कांग्रेस का मत प्रतिशत 13 फीसदी से नीचे गिर जाएगा और उसे 4-5 सीट मिलेगी। यह आप और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है।”उन्होंने अब भी कांग्रेस को मत देने का मन बना रखे पार्टी के कट्टर मतदाताओं से अपील की कि वे ऐसा करके “अपना मत बर्बाद न करें”।केजरीवाल ने कहा, “उन्हें आप को वोट देना चाहिए, जो आपके बच्चों और आपके परिवार को उम्मीद दे रही है।”उन्होंने दावा किया कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं कांग्रेस पूरी तरह ढह रही है। उन्होंने कहा, “कोई कांग्रेस को वोट देने नहीं जा रहा।”
मजबूरी में सत्ताधारी पार्टी को देना पड़ा वोट
केजरीवाल ने आगे दावा किया कि राज्य में दो तरह के मतदाता थे – एक जो भाजपा से नफरत करते थे और उसे वोट नहीं देना चाहते थे, क्योंकि वे उसके 27 साल के “कुशासन” से निराश थे।उन्होंने कहा, “फिर कुछ ऐसे भी थे, जो भाजपा से निराश थे, लेकिन कांग्रेस से ज्यादा नफरत करते थे और मजबूरी में सत्ताधारी पार्टी को वोट देना पड़ा।”उन्होंने कहा कि दूसरी श्रेणी के मतदाता आप को वोट देंगे और साथ ही कांग्रेस का वोट भी आप को जा रहा है।आप के एक पदाधिकारी के अनुसार, चुनाव संबंधी गतिविधियों के लिए केजरीवाल के गुजरात में दो दिन रुकने की संभावना है।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×