Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गुजरात : क्लर्क की परीक्षा में पूछा गया हार्दिक पटेल के अनशन से जुड़ा सवाल

गांधीनगर के मेयर प्रवीणभाई पटेल से परीक्षा में हार्दिक पटेल से संबंधित सवाल को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कोई भी जानकारी होने से साफ मना कर दिया।

09:59 AM Sep 17, 2018 IST | Desk Team

गांधीनगर के मेयर प्रवीणभाई पटेल से परीक्षा में हार्दिक पटेल से संबंधित सवाल को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कोई भी जानकारी होने से साफ मना कर दिया।

पाटीदार चर्चित नेता हार्दिक पटेल द्वारा हाल में ही किया गया अनशन भले ही फ्लॉप रहा हो, अनशन को लेकर भले ही किसी ने खास ध्यान न दिया हो लेकिन, गांधीनगर नगर निकाय में लिपिक पदों के लिए रविवार को आयोजित एक प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों से पाटीदार नेता हार्दिक पटेल से संबंधित प्रश्न पूछा गया। हार्दिक से जुड़ा सवाल देखकर थोड़ी देर के लिए सभी छात्र अचंभित रह गए और यह चर्चा का विषय बन गया। परीक्षा में पूछा गया सवाल हार्दिक के अनशन से संबंधित था।

बहुवैकल्पिक प्रश्न था: हाल ही में अनशन पर बैठे हार्दिक पटेल को किस नेता ने पानी पिलाने की पेशकश की?

परीक्षार्थियों को इसके लिए चार विकल्प दिए गए थे : शरद यादव, शत्रुघ्न सिन्हा, लालू प्रसाद यादव और विजय रुपाणी। इस सवाल का सही जवाब है- शरद यादव। वही जब गांधीनगर के मेयर प्रवीणभाई पटेल से परीक्षा में हार्दिक से संबंधित सवाल को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कोई भी जानकारी होने से साफ मना कर दिया। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में गांधीनगर नगर निगम को कोई रोल नहीं था। गुजरात टेक्नॉलजिकल यूनिवर्सिटी ने इस परीक्षा को करवाने का जिम्मा लिया था और नगर निगम की इसमें कोई भूमिका नहीं है।

जानकारी के लिए बता दें कि पाटीदार आरक्षण और किसानों की ऋण माफी को लेकर हार्दिक पटेल ने 19 दिनों से जारी अनिश्चितकालीन अनशन को 12 सितंबर को खत्म किया था। उपवास खत्म करने के बाद हार्दिक पटेल ने कहा, ‘अपने समुदाय के लिए आरक्षण और कृषि कर्ज माफी के लिए लड़ाई जारी रहेगी।’ बता दें कि अनशन के दौरान हार्दिक पटेल को कई नेताओं का समर्थन मिला जिसमें बीजेपी के बागवती तेवर वाले शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने भी समर्थन दिया था। वहीं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी हार्दिक पटेल से मुलाकात की थी।

Advertisement
Advertisement
Next Article