गुजरात: RSS प्रमुख मोहन भागवत अहमदाबाद में आज एक संगोष्ठी में लेंगे हिस्सा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत बुधवार को अहमदाबाद में भारतीय विचार मंच (बीवीएम) द्वारा आयोजित एक संगोष्ठी में शामिल होंगे।
10:42 AM Sep 14, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत बुधवार को अहमदाबाद में भारतीय विचार मंच (बीवीएम) द्वारा आयोजित एक संगोष्ठी में शामिल होंगे।आरएसएस की गुजरात शाखा की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘स्वाधानीता से स्वतंत्रता की ओर बहुआयामी विमर्श’ विषय पर एक संगोष्ठी गुजरात विश्वविद्यालय में आयोजित की जाएगी। भागवत संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।
Advertisement

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि, सांसद सुधांशु त्रिवेदी और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति इस संगोष्ठी में हिस्सा लेंगे।जुलाई में संघ प्रमुख ने रोजगार सृजन सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए अहमदाबाद में आरएसएस से संबद्ध लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक में भाग लिया था।
Advertisement
Advertisement