देश की रक्षा करने वाले भी नहीं सुरक्षित! ट्रेन में कंबल मांगने पर आरोपी जूबेर ने आर्मी जवान को चाकू गोदकर मारा डाला
Gujarat Sabarmati Express Stabbed: पंजाब से गुजरात जा रही साबरमती एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इस ट्रेन में एक फौजी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक फौजी की पहचान गुजरात के रहने वाले जिगर कुमार रूप में हुई है।
Sabarmati Express In Rajasthan: कैसे जन्मा विवाद?
पूरा विवाद एक कंबल को लेकर उपजा था। दरअसल फौजी ने ठंड लगने के दौरान एसी कोच के अटेंडेंट से कंबल मांगा। एसी कोच का अटेंडेंट जुबैर मेनन ने कंबल देने से इनकार कर दिया, यह कहकर कि कंबल सिर्फ एसी कोच के यात्रियों के लिए है।

Gujarat Sabarmati Express Stabbed: विवाद और हमला
कंबल न मिलने पर जिगर और जुबैर के बीच बहस हुई। यह बहस रात करीब साढ़े 12 बजे हुई। उसके बाद ट्रेन जब राजस्थान के लूणकरणसर स्थित स्टेशन से आगे बढ़ी, तो अचानक जुबैर ने जिगर पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद जिगर के शरीर से बहुत ज्यादा खून बह रहा था। ट्रेन जब बीकानेर रेलवे स्टेशन पहुंची, तब जीआरपी ने पूछताछ की।

Army Jawan Murder: यात्रियों और सुरक्षा कर्मचारियों की प्रतिक्रिया
आरोपी जुबैर को गिरफ्तार कर लिया गया और खून से सना चाकू स्टेशन के निकट मेरता रोड से बरामद हुआ। घायल जिगर को अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। ट्रेन में हुए इस हमले के बाद अंदर सफर कर रहे यात्रियों में डर का माहौल देखा गया। कुछ यात्रियों ने तुरंत टीटीई और कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल शुरू की।
यह भी पढ़ें: बोकारो में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 13 लग्जरी गाड़ियां समेत 11 लोग गिरफ्तार

 Join Channel