Gujarat: अहमदाबाद में दिलदहलाने वाली घटना, अस्पताल में मिला मां-बेटी का शव, मचा हड़कंप
गुजरात के अहमदाबाद से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां एक ही अस्पताल में मां और बेटी दोनों के शव मिले हैं।
01:58 PM Dec 22, 2022 IST | Desk Team
गुजरात में गुरूवार को एक खौंफनाक मामला सामने आया है जिसने सभी को चौंका कर रख दिया। यह खबर अहमदाबाद से सामने आ रही है जहां पर एक ही अस्पताल से एक मां और बेटी के शव मिलने से अस्पताल में हड़कंप सा मच गया। आपकों बता दें कि बेटी का शव ऑपरेशन थियेटर के अलमारी से मिला और फिर इसके बाद मां का शव पंलग के नीचे से मिला है।
Advertisement
ऑपरेशन थियेटर में मौत का खैल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के अहमदाबाद में यह भयानक घटना घटित हुई है। कागडापीठ पुलिस थाने की सीमा के भीतर भूलाभाई पार्क के पास स्थित अस्पताल के अंदर से बहुत दुर्गंध आ रही थी। इसके बैद जब प्रशासन ने निर्देश दिए तो तब अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर के अंदर अलमारी को अस्पताल के कर्मचारियों ने जब खोला तो सारे कर्मचारी इस दृश्य को देखकर हैरान हो गए। क्योंकि अलमारी के अंदर जो था वह काफी भयानक था ।
पुलिसे ने वारदात की छानबीन करना शुरू की
इतना ही नहीं जब मौजूदा स्थिति को और गंभीरता से जांच की गई तो बिस्तर के नीचे एक और महिला का शव मिला । पता चला कि यह महिला उस महिला की मां बताई जा रही है। इस घटना के बाद पूरा अस्पताल का प्रशासन हिल गया और इस बात की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को साझा की गई। वारदात की छानबीन करने के लिए पुलिस अस्पताल पहुंची और तेजी से जांच शुरू कर दी।
Advertisement