Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IPL 2024 प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुआ गुजरात टाईटंस, बारिश से धुला मैच

07:39 AM May 14, 2024 IST | Ravi Kumar

गुजरात टाइटंस की इंडियन प्रीमियर लीग प्लेआफ के लिये क्वालीफाई करने की उम्मीदों पर सोमवार को पानी फिर गया जब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उसका ‘करो या मरो’ का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया ।
केकेआर के अब 13 मैचों में 19 अंक हैं और उसका शीर्ष दो में रहना तय है । वहीं गुजरात 13 मैचों में 11 अंक लेकर प्लेआफ की दौड़ से बाहर है । लगातार बिजली कड़कने और हल्की बूंदाबांदी के कारण टॉस सात बजे नहीं हो सका।धीरे धीरे बारिश तेज होती चली गई ।

HIGHLIGHTS

Advertisement

प्रति टीम पांच ओवर का मैच कराने के लिये कटआफ समय 10 बजकर 56 मिनट था लेकिन अधिकारियों ने लगातार हो रही तेज बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण मैच रद्द करने का फैसला किया जो आईपीएल के इस सत्र में पहली बार हुआ है । पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को हराने के बाद केकेआर प्लेआफ में जगह बना चुका है । राजस्थान रॉयल्स 12 मैचों में 16 अंक लेकर दूसरे और गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स 13 मैचों में 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है । सनराइजर्स हैदराबाद 12 मैचों में 14 अंक लेकर चौथे स्थान पर है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू 13 मैचों में 12 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है।


लखनऊ सुपर जाइंट्स तकनीक तौर पर अभी प्लेआफ की दौड़ में बना हुआ है जिसके 12 मैचों में 12 अंक है । दिल्ली कैपिटल्स 13 मैचों में 12 अंक के साथ दौड़ से लगभग बाहर है। इस मैच के बाद अब जहां गुजरात टाईटंस प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई है। इससे पहले मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीम जहां प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके हैं। दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के क्वालीफाई करने के बाद अब 6 टीम के बीच में प्लेऑफ की जंग देखना रोचक होगा कि कौन सी 3 टीम क्वालीफाई करती है।

Advertisement
Next Article