W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gujarat: किसका होगा गुजरात! रिवाबा जडेजा चुनाव प्रचार में व्यस्त, बोलीं- मेरे पास समय की कमी

रिवाबा ने हाल ही में अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ धर्मेंद्रसिंह जडेजा मौजूद रहे, जिन्होंने इस सीट से 2017 का विधानसभा चुनाव जीता था.

02:19 PM Nov 22, 2022 IST | Desk Team

रिवाबा ने हाल ही में अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ धर्मेंद्रसिंह जडेजा मौजूद रहे, जिन्होंने इस सीट से 2017 का विधानसभा चुनाव जीता था.

gujarat  किसका होगा गुजरात  रिवाबा जडेजा चुनाव प्रचार में व्यस्त  बोलीं  मेरे पास समय की कमी
Advertisement
गुजरात में विधानसभा चुनाव होने  वाले है। जिसको लेकर भाजपा पार्टी ने कमर कस ली है। इस समये गुजरात में उत्तरी जामनगर की सीट काफी चर्चाओं में है क्योंकि यहां से अमित शाह ने पूर्व क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा सोलंकी जडेजा को मैदान में उतारा है। रिबावा कई सालों से भाजपा पार्टी में एक्टिव रही है और वह लगातार चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। रिवाबा पहली बार इस सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ रही है और जडेजा भी अपनी पत्नी का समर्थन कर रहे है।
Advertisement
रिवाबा जडेजा के साथ मौजूद थे धमेंद्र सिंह जडेजा 
रिवाबा इस सीट को जीतने के लिए चुनावी रणनीति बना रही है। और कुछ ही दिन पहले रिवाबा ने चुनाव कार्यालय का पूर्ण रूप से उद्घाटन किया था। उद्घाटन के समये पूर्व क्रिकेटर और जामनगर के पूर्व विधायक धर्मेंद्र सिंह जडेजा भी सम्मिलत थे।रिवाबा जडेडा अपने पति क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के साथ अमित शाह को रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट गईं थी।
Gujarat Election 2022 Ravindra Jadeja Wife Rivaba Jadeja Get BJP Ticket  from Jamnagar, who is Rivaba Jadeja - गुजरात: जामनगर उत्तर से क्रिकेटर  रवींद्र जडेजा की पत्नी को टिकट, जानिए कौन हैं
Advertisement
रिवाबा जडेजा ने कही यह बात 
सूत्रों के मुताबिक भाजपा उम्मीदवार रिवाबा जडेजा ने कहा कि मैंने स्नीकर्स पहने हुए है मंदिरों या सभा स्थल पर जाने पर जूते उतारने में कठिनाई हो रही थी. मैंने उनसे [रवींद्र जडेजा] लापरवाही से कहा कि मेरे पास चप्पल खरीदने का समय भी नहीं है। मैं इस समये चुनाव प्रचार को लेकर काफी व्यस्त हूं।
दो चरणों में होगा गुजरात विधानसभा का चुनाव 
गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरणों में किया जाएगा । पहला चरण एक दिसंबर को होगा और दूसरे चरण पांच दिसंबर को होगा। कुल 182 सीटों के लिए मतदान होगा और इसके नतीजें 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×