Gujarat: किसका होगा गुजरात! रिवाबा जडेजा चुनाव प्रचार में व्यस्त, बोलीं- मेरे पास समय की कमी
रिवाबा ने हाल ही में अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ धर्मेंद्रसिंह जडेजा मौजूद रहे, जिन्होंने इस सीट से 2017 का विधानसभा चुनाव जीता था.
02:19 PM Nov 22, 2022 IST | Desk Team
गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर भाजपा पार्टी ने कमर कस ली है। इस समये गुजरात में उत्तरी जामनगर की सीट काफी चर्चाओं में है क्योंकि यहां से अमित शाह ने पूर्व क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा सोलंकी जडेजा को मैदान में उतारा है। रिबावा कई सालों से भाजपा पार्टी में एक्टिव रही है और वह लगातार चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। रिवाबा पहली बार इस सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ रही है और जडेजा भी अपनी पत्नी का समर्थन कर रहे है।
रिवाबा जडेजा के साथ मौजूद थे धमेंद्र सिंह जडेजा
रिवाबा इस सीट को जीतने के लिए चुनावी रणनीति बना रही है। और कुछ ही दिन पहले रिवाबा ने चुनाव कार्यालय का पूर्ण रूप से उद्घाटन किया था। उद्घाटन के समये पूर्व क्रिकेटर और जामनगर के पूर्व विधायक धर्मेंद्र सिंह जडेजा भी सम्मिलत थे।रिवाबा जडेडा अपने पति क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के साथ अमित शाह को रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट गईं थी।
रिवाबा जडेजा ने कही यह बात
सूत्रों के मुताबिक भाजपा उम्मीदवार रिवाबा जडेजा ने कहा कि मैंने स्नीकर्स पहने हुए है मंदिरों या सभा स्थल पर जाने पर जूते उतारने में कठिनाई हो रही थी. मैंने उनसे [रवींद्र जडेजा] लापरवाही से कहा कि मेरे पास चप्पल खरीदने का समय भी नहीं है। मैं इस समये चुनाव प्रचार को लेकर काफी व्यस्त हूं।
दो चरणों में होगा गुजरात विधानसभा का चुनाव
गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरणों में किया जाएगा । पहला चरण एक दिसंबर को होगा और दूसरे चरण पांच दिसंबर को होगा। कुल 182 सीटों के लिए मतदान होगा और इसके नतीजें 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
Advertisement
Advertisement