देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
इस आइडिया ने बदली किस्मत! 10वीं पास गुजराती का अमेरिका में करोड़ो का कारोबार, वायरल हुई कहानी
11:00 AM Aug 23, 2024 IST | Simran Sachdeva
Gujarati success story: ऐसा अक्सर सुनने को मिलता है कि पढ़ लिखकर ही अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है। इस बात में कितनी सच्चाई है, ये तो आप खुद इस कहानी में ढूंढ सकते हैं। ये कहानी है एक 10वीं पास गुजराती की, जिसने अमेरिका में अपना एक रेस्टोरेंट खोला और वो करोड़पति बन गया। ये कहानी (Gujarati success story) इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है।
Advertisement
जानें शख्स की सक्सेस स्टोरी
दरअसल, एक्स पर सुनील नाम के एक यूजर ने अपने गुजराती दोस्त की इस कहानी (Gujarati success story) को शेयर किया है।
Advertisement
पोस्ट में यूजर ने लिखा, "न्यू जर्सी में एक रेस्टोरेंट चलाने वाले पटेल दोस्त से मुलाकात हुई। वो 40 के दशक के अंत में था और 10वीं पास था। मैं मास्टर डिग्री वाला इंजीनियर हूं और पॉडकास्ट सुनता हूं। मैंने उनसे कहा कि पीटर थिएल ने कहा था कि सबसे खराब व्यवसाय जो कोई कर सकता है वह एक रेस्टोरेंट खोलना है। जिसमें सक्सेस रेट ना के बराबर है और ग्राहक भी फिक्स नहीं हैं। जब मैंने पीटर थिएल के नाम का उल्लेख किया, तो उसने सोचने के लिए अपनी भौंहें ऊपर उठाईं। जाहिर है, वह नहीं जानता कि पीटर थिएल कौन है। उन्होंने कहा कि एक रेस्टोरेंट खोलना उनके लिए करोड़पति बनने का एक निश्चित-छोटा तरीका है।"
Advertisement
Advantage of being a Gujarati:
Met a Patel friend who runs a restaurant in New Jersey.
He was in his late 40s and 10th pass. I am engineer with masters degree who listens to podcasts. 😂
I told him that Peter Thiel said that worst business one can do is open a restaurant.…
— Sunil (@sunilavaria) August 18, 2024
Courtesy : @sunilavaria
जिसके बाद पटेल ने अपने दोस्त (Gujarati success story) से कहा, "उसके रेस्टोरेंट पर आने वाले कम से कम 50 परिवार ऐसे हैं, जो नियमित ग्राहक हैं। थिएल की इस राय को खारिज करते हुए कि रेस्टोरेंट के ग्राहक अप्रत्याशित होते हैं। अगर, एक दिन, उसके भोजन में नमक कम हो जाता है, तो उसके ग्राहक उससे और अधिक नमक डालने के लिए कहेंगे। इसके लिए वे उसके रेस्टोरेंट में आना बंद नहीं करेंगे।"
तेजी से वायरल हुआ पोस्ट
![]()
आखिर में यूजर सुनिल ने बताया (Gujarati success story) कि, "वह बस 10वीं पास है। कोई एमबीए नहीं, कोई पॉडकास्ट नहीं सुनना। बस कॉमन सेंस, अंतर्ज्ञान और रिस्क लेने की क्षमता ने उसे आज करोड़पति बना दिया है।" सोशल मीडिया पर ये पोस्ट काफी वायरल हो गया। जिसे 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने लाइक किया।
Advertisement

Join Channel