For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gujrat Crime : सिपाही ने उठाया खौफनाक कदम, गृहक्लेश से तंग आकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

गुजरात से एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। जहाँ गुजरात में घरेलू कलह के चलते सिपाही ने एक खौफ़नाक क़दम उठा लिया। खौफ़नाक क़दम उठाते हुए गृह क्लेश के चलते अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के लिए बता दें घरेलू विवाद से तंग आकर गुजरात पुलिस के एक सिपाही ने यहां के भीकापुर गांव में अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी।

04:37 PM Dec 22, 2022 IST | Desk Team

गुजरात से एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। जहाँ गुजरात में घरेलू कलह के चलते सिपाही ने एक खौफ़नाक क़दम उठा लिया। खौफ़नाक क़दम उठाते हुए गृह क्लेश के चलते अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के लिए बता दें घरेलू विवाद से तंग आकर गुजरात पुलिस के एक सिपाही ने यहां के भीकापुर गांव में अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी।

gujrat crime   सिपाही ने उठाया खौफनाक कदम  गृहक्लेश से तंग आकर पत्नी को उतारा मौत के घाट
गुजरात से एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। जहाँ गुजरात में घरेलू कलह के चलते सिपाही ने एक खौफ़नाक क़दम उठा लिया। खौफनाक कदम उठाते हुए गृह क्लेश के चलते अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के लिए बता दें घरेलू विवाद से तंग आकर गुजरात पुलिस के एक सिपाही ने यहां के भीकापुर गांव में अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी।
Advertisement
अपनी पत्नी को उतारा कांस्टेबल ने मौत के घाट
आरोपी को बुधवार को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में पेश किया जाएगा. सूरत में काम करने वाले पुलिस कांस्टेबल अमृत राठवा ने मंगलवार शाम राज्य परिवहन सेवा में बस कंडक्टर अपनी पत्नी मांगीबेन राठवा को चाकू मार दिया.बस चालक रमन राठवा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि वह कंडक्टर मांगीबेन राठवा के साथ पविजेतपुर से चुली तक राज्य परिवहन की बस चलाने के लिए ड्यूटी पर था।लेकिन, जब बस भीखापुरा पहुंची, तो बस में सवार एक व्यक्ति ने बस कंडक्टर मांगीबेन से बहस करना शुरू कर दिया और उसे चाकू मार दिया।
बस चालाक ने कहा 
Advertisement
बस चालक ने पुलिस को बताया कि चाकू मारने के बाद आरोपी ने भागने की कोशिश की लेकिन पकड़ लिया गया।आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं और पुलिस को सूचित किया गया, लेकिन जब तक एंबुलेंस आती, मंगीबेन की मौत हो चुकी थी।इस मामले में आरोपी की पहचान अमृत राठवा के रूप में हुई है जो सूरत जिले में तैनात एक पुलिस अधिकारी है।हादसे के वक्त पत्नी मंगुबेन सरकारी कंपनी जीएसआरटीसी में कंडक्टर के तौर पर ड्यूटी पर थीं।इंडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिक फोन पर बार-बार झगड़े के बाद, अमृत ने कथित तौर पर अपनी पत्नी को मारने का फैसला किया।
छुरा घोंप कर और गला दबाकर की गई हत्या
मंगलवार को आरोपी भीखापुर गांव से बस में चढ़ा, जहां उसकी पत्नी काम करती है. मंगूबेन कंडक्टर की सीट पर बैठी थी।अमृत ने मंगूबेन को देखा, तेजी से उसकी ओर बढ़ा और उसे छुरा घोंपना शुरू कर दिया. उसने उसका गला दबा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.फिलहाल पति द्वारा गृह कलेश के चलते पत्नी की हत्या किया जाना चर्चा का विषय बना हुआ हैं।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×