Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Gujrat: PM मोदी का गुजरात दौरा आज, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर-31 अक्टूबर को गुजरात दौरे पर जाएंगे। 31 अक्टूबर को वे देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर केवड़िया में रहेंगे।

09:33 AM Oct 29, 2024 IST | Rahul Kumar Rawat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर-31 अक्टूबर को गुजरात दौरे पर जाएंगे। 31 अक्टूबर को वे देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर केवड़िया में रहेंगे।

Gujrat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर-31 अक्टूबर को गुजरात दौरे पर जाएंगे। 31 अक्टूबर को वे देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर केवड़िया में रहेंगे। मोदी यहां राष्ट्रीय एकता दिवस में शामिल होंगे। इस दौरान PM 280 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे।

राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में लेंगे भाग

31 अक्टूबर को सुबह करीब 7:15 बजे प्रधानमंत्री स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेंगे। इस दौरान वह एकता दिवस की शपथ दिलाएंगे और एकता दिवस परेड का ऑब्जरवेशन करेंगे, जिसमें 9 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस, 4 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, एनसीसी और एक मार्चिंग बैंड के 16 मार्चिंग दल शामिल होंगे।

दिवाली के साथ एकता दिवस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल एकता दिवस के मौके पर केडविया पहुंचते हैं, लेकिन इस बार 31 अक्टूबर को प्रकाश पर्व दिवाली और सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती का पावन संयोग बन रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एकता नगर को विभिन्न विकास कार्यों और पर्यटन आकर्षणों की सौगात देकर इस अवसर को यादगार बनाने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर नर्मदा जिले के एकता नगर का दौरा करेंगे और 284 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। केवडिया स्थित दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ आज दुनिया भर के सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है। अब, प्रधानमंत्री के करकमलों द्वारा बोनसाई गार्डन, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और सरदार सरोवर डैम एक्सपीरियंस सेंटर जैसी परियोजनाओं का शिलान्यास और सब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल, ट्रैफिक सर्कल्स और स्मार्ट बस स्टॉप का उद्घाटन होगा। प्रधानमंत्री सब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल, ट्रैफिक सर्कल्स और स्मार्ट बस स्टॉप का लोकार्पण करेंगे।

पीएम एकता नगर में विभिन्न इन्फ्रास्ट्रक्चर और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं का उद्देश्य पर्यटकों के अनुभव को बढ़ाना, पहुंच में सुधार करना और क्षेत्र में स्थायित्व से जुड़ी पहलों का समर्थन करना है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article