टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Kangana Ranaut और Taapsee Pannu करेंगी राजनीति में एंट्री! इस बड़ी एक्ट्रेस ने दिया हिंट

बॉलीवुड अभिनत्री गुल पनाग हमेशा हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। हाल में ही उन्होंने बॉलीवुड की दो मशहूर एक्ट्रेसेस कंगना रनौत और तापसी पन्नू को लेकर ऐसा बयान दे दिया है कि हर तरफ हलचल पैदा हो गई है।

05:32 PM Oct 10, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड अभिनत्री गुल पनाग हमेशा हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। हाल में ही उन्होंने बॉलीवुड की दो मशहूर एक्ट्रेसेस कंगना रनौत और तापसी पन्नू को लेकर ऐसा बयान दे दिया है कि हर तरफ हलचल पैदा हो गई है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस
गुल पनाग कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं। वैसे
बिग स्क्रीन से दूर गुल इन दिनों अपनी एक वेब सीरीज गुड बैड गर्ल को लेकर
सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस सीरीज में वह वकील के किरदार में दिखने वाली है
जिसे लेकर अभी से लाइमलाइट में छाई हुई हैं। गुल अपनी वेब सीरीज  
गुड बैड गर्ल‘ का जमकर प्रमोशन कर
रही हैं।

Advertisement

इसी बीच उन्होंने बॉलीवुड की दो दिग्गज अभिनेत्रियों को लेकर एक भविष्यवाणी की है जिसे लेकर वो चर्चा में आ गई है।हर मुद्दे पर बड़ी
बेबाकी से अपनी बात रखने वाली गुल पनाग ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान कई मुद्दे
पर अपनी राय रखी।
इस दौरान एक सवाल
के जवाब में अदाकारा ने कहा फिल्‍म इंडस्‍ट्री से कंगना रनौत और तापसी पन्‍नू आने
वाले वक्त में एक्टिव राजनीति का हिस्‍सा होंगी। 

दरअसलस, इंटरव्यू के
दौरान गुल से एक सवाल किया गया कि
मौजूदा बॉलीवुड
सेलेब्‍स में वह किसको एक अच्‍छे राजनीतिज्ञ के तौर पर देखती हैं। इस पर उन्होंने
कहा कि वो निश्चित तौर पर कंगना रनौत को देख रही हैं, तापसी भी राजनीति में आएंगी।
गुल ने कंगना और तापसी की तारीफ करते हुए कहा कि ये दोनों की अभिनेत्रियां काफी
दमदार है। हालांकि मैं कंगना की कुछ बातों से सहमत नहीं होती हूं लेकिन वो दमदार
है और तापसी पन्नू साहसी हैं।

बता दें कि कंगना रनौत और तापसी पन्नू के राजनीति में कदम रखने की भविष्यवाणी
करने वाली अदाकारा गुल पनाग खुद राजनीति में अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं। गुल ने कुछ
सालों पहले आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी। आप की सीट पर वह
साल 2014 में चंडीगढ़ से विधानसभा चुनाव भी लड़ी थी। हालांकि उन्हें अभिनेत्री
किरण खेर ने उन्हें हारा दिया था।

वर्क फ्रंट की बात
करें तो गुल पनाग की वेब सीरीज
गुड बैड गर्लओटीटी प्‍लेटफॉर्म सोनी
लिव पर 14 अक्‍टूबर से स्‍ट्रीम होने जा रही है। इस सीरीज को अभिषेक गुप्ता ने
डायरेक्ट किया है। गुल के अलावा वेब सीरीज
गुड बैड गर्लमें समृद्धि दीवान, वैभव राज गुप्ता, शीबा चड्ढा, आराध्या अंजना, नम्रता सेठ, राजेंद्र सेठी और जैन खान अहम रोल में नजर
आएंगे।

Advertisement
Next Article