गुलबदीन नैब ने सीनियर खिलाड़ियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा- वह जानबूझकर खराब खेले और हारे
अफगानिस्तान की टीम ने विश्व कप 2019 में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से वह अंक तालिका में दसवें स्थान पर बिना एक भी मैच जीते पहुंची थी।
09:25 AM Jul 22, 2019 IST | Desk Team
अफगानिस्तान की टीम ने विश्व कप 2019 में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से वह अंक तालिका में दसवें स्थान पर बिना एक भी मैच जीते पहुंची थी। विश्व कप से पहले टीम प्रबंधन ने नया कप्तान चुना था जिसे देखकर सब हैरान हो गए थे।
Advertisement
विश्व कप से पहले अफगानिस्तान टीम के नए कप्तान गुलबदीन नैब को बनाया गया थ। असगर अफगान को कप्तानी से हटाकर गुलबदीन नैब को बनाया था। टीम के सीनियर खिलाड़ियों पर गुलबदीन ने अब गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि विश्व कप में सीनियर खिलाड़ी जानबूझकर खराब खेले हैं।
सीनियर खिलाड़ियों पर गुलबदीन ने लगाए गंभीर आरोप
इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि सीनियर खिलाड़ियों को जब भी वह गेंदबाजी करने के लिए बोलते थे तो वह मैदान पर उनका साथ नहीं देते थे। अफगानी पत्रकार से बातचीत करते हुए गुलबदीन ने कहा, हम विश्व कप में ज्यादातर सीनियर्स पर निर्भर रहते थे, लेकिन वे जानबूझकर प्रदर्शन नहीं कर रहे थे। वे हारने के बाद दुखी होने के बजाय हंस रहे थे और जब मैं उन्हें गेंदबाजी करने के लिए कहता तब वह मेरी तरफ देख भी नहीं रहे थे।
अफगानिस्तान की टीम विश्व कप के लीग स्टेज के कुछ मैचों को बहुत ही कम अंतर से हारी थी। अफगानिस्तान और भारत के बीच मैच में वह महज 11 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ही काफी कम अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।
अफगान टीम पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी समय में दबाव की वजह से हार गई थी। विश्व कप में राशिद खान और मोहम्मद नबी ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। टीम के असफल होने में यह भी मुख्य कारण है।
अफगानिस्तान टीम का विश्व कप में खराब प्रदर्शन होने के बाद टीम प्रबंधन ने गुलबदीन को कप्तानी से हटा दिया और तीनों प्रारूपों में अनुभवी खिलाड़ी राशिद खान को कप्तान बना दिया है।
Advertisement