Gulshan Devaiah Mannat Incident: SRK के घर में पहुंचते ही क्यों अनकंफर्टेबल हुए Kantara Chapter-1 के एक्टर Gulshan Devaiah, बताई सच्चाई
Gulshan Devaiah Mannat Incident: बॉलीवुड सुपरस्टार ShahRukh Khan के घर मन्नत की अपनी एक अलग ही पहचान है। हर कोई मन्नत को देखने या इसके अंदर कदम रखने का सपना देखता हैं। इसी को लेकर अब 'Kantara Chapter-1' के एक्टर Gulshan Devaiah ने एक बड़ा ही अजीब और दिलचस्प किस्सा शेयर किया हैं। तो चलिए जानते है आखिर मन्नत में ऐसा क्या हुआ Gulshan Devaia के साथ, जिसे वह कभी भुला नहीं सकते ....
Gulshan Devaia ने शेयर किया SRK के घर का किस्सा
Gulshan Devaiah Mannat Incident: हाल ही में Gulshan Devaia ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने Shah Rukh Khan के घर मन्नत जाने का जिक्र किया और इसी के साथ ही कुछ साल पहले जो खबर आयी थी की Gulshan Devaia जबरदस्ती मन्नत में घुस गए थे, उस पर अब उन्होंने चुप्पी तोड़ी है और कहा की मैं शाहरुख के घर जबरदस्ती नहीं गया था। मुझे खुद इन्वाइट किया गया गया था, अगर मैं जबरदस्ती गया होता तो आज मैं जेल के अंदर होता, आप लोगो के सामने नहीं।
इसी के साथ ही उन्होंने मजाकिया अंदाज में ये भी कहा की शायद कुछ पत्रकारों ने पहली बार 'गेट क्रैश' शब्द सुना होगा, इसलिए गलत तरीके से इस्तेमाल कर लिया गया।
Gulshan Devaiah Mannat Incident: इस तरह से SRK के घर के मिला था इनविटेशन
Gulshan Devaiah Mannat Incident: बता दें, साल 2012 में जब फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट चल रही थी, तब Gulshan Devaia अपनी पत्नी और फिल्ममेकर Anurag Kashyap व एक्ट्रेस Kalki Kochlin के साथ बैठे थे। तभी उस दौरान खुद शाहरुख खान ने खुद उनके पास आकर कहा की- 'आज रात मन्नत में पार्टी है, तो आप लोग जरूर आना '
इसी के साथ ही एक्टर ने बताया की उस वक्त उन्होंने सोचा भी नहीं था की उन्हें मन्नत जैसे घर में पार्टी करने का मौका मिलेगा। बता दें, Gulshan के मुताबिक मन्नत का एंट्रेंस वैसा नहीं था जैसा सब सोचते हैं। पार्टी में पहुंचते ही उन्हें लगा की वहां का माहौल बेहद ग्लैमरस और हाई-प्रोफाइल होगा। इसी के सतह ही उन्होंने बताया की ' मैं वहां तीन घंटे रहा, लेकिन मुझे लग रहा था की मैं इस पार्टी का हिस्सा नहीं हूं,' उन्होंने बताया कि पार्टी में Karan Johar, Farhan Akhtar, Vidhu Vinod Chopra जैसे कई बड़े सितारे मौजूद थे, और हर कोई एक-दूसरे से बातें कर रहा था, लेकिन वो खुद को थोड़ा आउट ऑफ प्लेस महसूस कर रहे थे।
ShahRukh और Gauri ने जीता दिल
Gulshan Devaiah Mannat Incident: हालांकि, Gulshan Devaia ने बताया कि ShahRukh Khan और Gauri Khan ने उनके साथ बेहद अच्छे से व्यवहार किया। उन्होंने हर गेस्ट को स्पेशल फील कराया। “शाहरुख और गौरी दोनों बहुत शांत और प्यारे लोग हैं। उन्होंने कभी ऐसा नहीं जताया कि मैं कोई आउटसाइडर हूं,” Gulshan ने आगे बताया कि उन्हें पार्टी में सबसे ज्यादा कंफर्टेबल हॉलीवुड एक्टर जोएल एजर्टन के साथ महसूस हुआ, जो उनकी तरह उस पार्टी में थोड़ा अलग महसूस कर रहे थे।